scriptद इकोनॉमिस्ट के कवर पेज पर ‘इनटॉलरेंट इंडिया’, पीएम मोदी को बताया सबसे बड़े लोकतंत्र पर खतरा | Intolerant India: The Economist says PM Modi is endangering biggest democracy of World | Patrika News
विविध भारत

द इकोनॉमिस्ट के कवर पेज पर ‘इनटॉलरेंट इंडिया’, पीएम मोदी को बताया सबसे बड़े लोकतंत्र पर खतरा

दुनिया की प्रमुख समाचार पत्रिका ने सीएए-एनआरसी पर की टिप्पणी।
बताया कि भारत के 20 करोड़ मुसलमानों को हिंदू राष्ट्र बनने का डर।
चेतावनी दी गई कि एक समूह का ‘निरंतर उत्पीड़न’ सभी के लिए खतरा।

the economist cover page

the economist cover page

नई दिल्ली। ‘द इकोनॉमिस्ट’ ने अपनी कवर स्टोरी में शुक्रवार को कहा है कि नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में विभाजन को बढ़ावा देने का काम किया है। दुनिया की प्रमुख समाचार पत्रिकाओं में से एक ‘द इकोनॉमिस्ट’ (The Economist) ने अपनी कवर स्टोरी का शीर्षक ‘असहिष्णु भारत’ दिया है।
‘द इकोनॉमिस्ट’ ने कहा है, “नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सांप्रदायिकता भारत के धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र को नष्ट कर रही है।” ऐसा नागरिकता संशोधन अधिनियम के क्रियान्वयन के संदर्भ में कहा गया है।
BIG NEWS: निर्भया केस में डेथ वारंट जारी करने के बाद जज का तबादला, अब दोषियों की फांसी पर बड़ा सवाल

The Economist के लेख में कहा गया, “नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में विभाजन को बढ़ावा देने का कार्य किया है।” इसमें यह भी कहा गया है कि भारत के 20 करोड़ मुसलमानों को डर है कि प्रधानमंत्री हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं।
https://twitter.com/TheEconomist/status/1220345476622561280?ref_src=twsrc%5Etfw
लेख के मुताबिक, “संविधान के धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों को कमजोर कर मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की हालिया पहल ने भारत के लोकतंत्र को जोखिम में डालने का काम किया है।”

BIG NEWS: पी चिदंबरम का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, सत्ता में बैठे लोग ही असली टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले हैं
The Economist के लेख में चेतावनी दी गई है कि एक समूह का ‘निरंतर उत्पीड़न’ सभी के लिए खतरा है और राजनीतिक प्रणाली को ‘खतरे में’ डालता है।

‘द इकोनॉमिस्ट’ ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का सबसे महत्वाकांक्षी कदम बताया है।
the_economist_cover_page_full.jpg
इस मैग्जीन ने कहा है कि सरकार की नीतियों ने नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को चुनाव जीतने में मदद दी है। लेकिन देश के लिए यह राजनीतिक जहर साबित हुआ है। लेख में चेतावनी दी गई है कि सीएए के कार्यान्वयन सहित मोदी की पहलों से रक्तपात हो सकता है।
BIG NEWS: भाजपा सांसद का सबसे बड़ा खुलासा, विरोध प्रदर्शन की वजह CAA नहीं बल्कि राम मंदिर है

इसके अलावा The Economist में यह भी लिखा गया है कि धर्म और राष्ट्रीय पहचान पर विभाजन पैदा कर मुसलमानों को लगातार खतरनाक बताकर भाजपा ने समर्थन हासिल करने में सफलता पाई है और कमजोर अर्थव्यवस्था से ध्यान दूर करने का काम किया है।
मैग्जीन का कहना है कि प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर से भगवा पार्टी को अपने विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। मैग्जीन ने दावा किया है कि इस प्रक्रिया में मोदी खुद को देश की 80 फीसदी हिंदू आबादी के रक्षक के रूप में आगे बढ़ाएंगे।

Hindi News / Miscellenous India / द इकोनॉमिस्ट के कवर पेज पर ‘इनटॉलरेंट इंडिया’, पीएम मोदी को बताया सबसे बड़े लोकतंत्र पर खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो