2019 की शुरुआत में प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने इंटरपोल से अनुरोध किया था कि वह नीरव मोदी की मदद करने के लिए उसके भाई नेहल मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करे।
सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोलीं- मंदी के दौर में हमें जनता की आवाज बनना इससे पहले लंदन (London) की एक अदालत ने यह भी संकेत दिया था कि नीरव मोदी अपने अमरीका (America) स्थित भाई नेहल मोदी का इस्तेमाल अपने पीएनबी बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंक के लिए कर रहा है।
इस मामले में मुख्य मजिस्ट्रेट एम्मा अर्बुथनॉट ने भारत में उनके प्रत्यर्पण के एक मामले की सुनवाई के दौरान मई में उल्लेख किया था कि गवाहों पर दूर रहने का दबाव बनाया जा रहा है।
PM मोदी ने रांची में फूंका चुनावी बिगुल, कहा- ‘भ्रष्टाचारियों को ट्रेलर दिखाया है, पूरी फिल्म अभी बेल्यिम का नागरिक है नेहल मोदी बताया जा रहा है कि नीरव का भाई नेहल मोदी भारत की नागरिकता छोड़कर बेल्जियम का नागरिक हासिल कर लिया है। नीरव मोदी के भाई नेहल के बारे में जानकारी यह भी है कि वह फिलहाल न्यूयॉर्क से बाहर है। जांच में पता चला कि वह अब-फर्स्ट फायरस्टार डायमंड यूएसए का निदेशक था। नेहल दीपक मोदी का जन्म बेल्जियम के एंटवर्प में हुआ और वह अंग्रेजी, गुजराती तथा हिंदी भाषाएं जानता है।