scriptइंद्राणी मुखर्जी ने हत्या की आशंका जताई, कहा-जेल में कभी भी जा सकती है मेरी जान | Indrani Mukherjee tells to CBI court I fear for my life in jail | Patrika News
विविध भारत

इंद्राणी मुखर्जी ने हत्या की आशंका जताई, कहा-जेल में कभी भी जा सकती है मेरी जान

शीना बोरा हत्याकांड की सह आरोपी इंद्राणी के मुताबिक जेल में उनको डर लग रहा है। उनकी कभी भी हत्या की जा सकती है।

Apr 23, 2018 / 06:02 pm

Prashant Jha

indrani mukharjee
नई दिल्ली: हाईप्रोफाइल केस शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने हत्या की आशंका जताई है। मुंबई के भायाकाल जेल में बंद इंद्राणी ने कहा कि जेल में कभी भी उनकी हत्या की जा सकती है। इंद्राणी के मुताबिक जेल में उनको डर लग रहा है। सोमवार को सीबीआई कोर्ट में पेश हुई इंद्राणी मुखर्जी ने कहा, ‘मेरी कभी भी हत्या हो सकती है । कोर्ट में इंद्राणी ने कहा कि मैंने किसी से बातचीत नहीं की। यहां तक कि आईजी (जेल) को भी अपना बयान नहीं दिया है । गौरतलब है कि इंद्राणी मुखर्जी के साथ जेल में पहले भी मारपीट हो चुकी है। इंद्राणी मारपीट की शिकायत जेल अधिकारियों से भी कर चुकी हैं।
https://twitter.com/ANI/status/988381266587406337?ref_src=twsrc%5Etfw
ड्रग्स ओवरडोज के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थीं इंद्राणी

गौरतलब है कि इंद्राणी मुखर्जी दवा की ओवरडोज के चलते 6 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हो गई थीं। जांच रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि इंद्राणी के शरीर में बड़ी मात्रा में ऐंटी डिप्रेशन दवा पाई गई थी। इससे पहले 2015 में भी इंद्राणी अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं।
पति पीटर भी इंद्राणी पर लगा चुका है आरोप

वहीं पिछले दिनों इद्राणी के पति और शीना बोरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी पीटर मुखर्जी ने कोर्ट में इंद्राणी की ओर से लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए छवि खराब करने का आरोप लगाया था। पीटर मुखर्जी ने निचली अदालत से कहा कि उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी आरोपों से बचने के लिए हताश और विचलित दिख रही हैं और इस तरह के आरोप लगा रही हैं। कोर्ट में पीटर ने कहा कि इंद्राणी की ओर से दायर किए गए आवेदन सिर्फ मेरी छवि खराब करने और पूर्वाग्रह पैदा करने की मंशा है। गौरतलब है कि इंद्राणी ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी शीना को लापता करने में पीटर और उसके ड्राइवर ने साजिश रची थी।

Hindi News / Miscellenous India / इंद्राणी मुखर्जी ने हत्या की आशंका जताई, कहा-जेल में कभी भी जा सकती है मेरी जान

ट्रेंडिंग वीडियो