किसानों ने किया रेल रोको आंदोलन का आह्वान, रेलवे ने रद्द की तमाम ट्रेनें
कल से शुरू होगी स्पेशल ट्रेन
त्योहारी सीजन के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के तहत कैफियत स्पेशल ट्रेन ( Kaifiyat Special Train ) शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन 27 सितंबर यानी कल से चलेगी और इसकी वापसी 28 सितंबर को होगी। यह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। इसी बीच ये ट्रेन गाजियाबाद, अलीगढ़, इटावा, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर स्टेशनों पर रुकेगी।
बिहार जाने वालों के लिए भी बड़ी राहत
रेलवे ने बिहार जाने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत दी है। अधिकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों के लिए ट्रेनों को चलाने हेतु विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। दिल्ली से राजेंद्र नगर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, राजगीर, सहरसा, जयनगर, दरभंगा, गया के लिए भी ट्रेनें चलने की उम्मीद है।
21 क्लोन ट्रेनें चलाने की घोषणा
बता दें कि सामान्य दिनों में 12 हजार ट्रेनों का संचालन होता है। इसे देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। रेलवे के मुताबिक, पूरे देश में अलग-अलग मार्गों पर 300 ट्रेनें चल रहीं हैं। 108 विशेष ट्रेनें उत्तर रेलवे से चल रहीं हैं। आपको बता दें कि हाल ही में रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने हेतु पहले 21 क्लोन ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई थी।