मालूम हो कि लॉकडाउन के चलते रेल के पहिए डेढ़ से दो महीने के लिए थम से गए थे। इस दौरान रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ा। अब धीरे-धीरे रेलवे दोबारा विकास की पटरी पर स्पीड पकड़ने में लगा हुआ है। तभी ऑल इंडिया रेलवेमेंन्स फेडरेशन (All India Railwaymens Federation) ने रेल मंत्रालय से पत्र के जरिए पेंट्री कार हटाए जाने की अपील की है। रेलवे की अगर ये प्लानिंग अमल में आती है तो यात्रियों के लिए मुश्किल हो सकती है। क्योंकि ज्यादातर पैसेंजर्स पेंट्री से खाने-पीने का सामान लेते हैं। आमतौर पर दूर के सफर एवं रात में यात्रा करने वालों के लिए ये एक अच्छा विकल्प है। मगर नए बदलाव से उन्हें खाने-पीने की दिक्कत हो सकती है।
PM Kisan Samman Nidhi : आधार को बैंक खाते से लिंक करना जरूरी, इसके बिना नहीं मिलेंगे सालाना 6 हजार रुपए बेस किचन का विकल्प आ रहा सामनेरेलवे काफी समय से ट्रेनों में बने पेंट्री कार को हटाने पर विचार कर रहा है। इसके बदले वो बेस किचन (Base Kitchen) को बढ़ावा देने पर विचार कर रहा है। इसके लिए स्टेशनों पर नए तरीके से किचन को डिजाइन किया जाएगा। जहां स्वच्छता के साथ खाना बनाया जाएगा। इससे यात्रियों को ट्रेन में स्वादिष्ट और हाइजीनिक फूड मिलेगा। इससे समय की भी बचत होगी। यात्री ऐप के जरिए संबंधित स्टेशन पर आासनी से खाना मंगवा सकेंगे। बेस किचन में तैयार खाने को पहुंचाने से लेकर उसकी पैकेजिंग की क्वालिटी मेंनटेन करने की जिम्मेदारी आरसीटीसी की होगी।