scriptIRCTC Ticket Booking: घर जाने के लिए पहले ही करवा लें रिजर्वेशन, दिवाली पर नहीं मिलेगी ट्रेनों में सीट | indian railways IRCTC Ticket Booking train reservation full on diwali | Patrika News
विविध भारत

IRCTC Ticket Booking: घर जाने के लिए पहले ही करवा लें रिजर्वेशन, दिवाली पर नहीं मिलेगी ट्रेनों में सीट

-IRCTC Ticket Booking: अगले महीने अक्टूबर से फेस्टिवल सीजन ( Festival Season ) शुरू हो जाएगा। -शरद नवरात्रि, दहशरा, दीपावली ( Diwali 2020 ) व छठ पूजा ( Chhath Puja 2020 ) जैसे कई बड़े त्योहार होंगे। -त्योहारी सीजन में घर आने और जाने वाले लोग अभी से ट्रेनों में आरक्षण ( Special Train Reservation ) कराना शुरू कर दिया है।

Sep 25, 2020 / 10:14 am

Naveen

indian railways IRCTC Ticket Booking train reservation full on diwali

IRCTC Ticket Booking: घर जाने के लिए पहले ही करवा लें रिजर्वेशन, दिवाली पर नहीं मिलेगी ट्रेनों में सीट

नई दिल्ली।
IRCTC Ticket Booking: अगले महीने अक्टूबर से फेस्टिवल सीजन ( Festival Season ) शुरू हो जाएगा। शरद नवरात्रि, दहशरा, दीपावली ( Diwali 2020 ) व छठ पूजा ( Chhath Puja 2020 ) जैसे कई बड़े त्योहार होंगे। त्योहारी सीजन में घर आने और जाने वाले लोग अभी से ट्रेनों में आरक्षण ( Special Train Reservation ) कराना शुरू कर दिया है। कोरोना महामारी ( Coronavirus ) के कारण नियमित ट्रेनें बंद हैं।

केवल सीमित संख्या में ही स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है, जो त्योहारी सीजन में काफी कम है। ऐसे में यात्रियों की समस्या बढ़ सकती है। फिलहाल स्थिति ये है कि ज्यादातर शहरों के लिए ट्रेनें उपलब्ध नहीं हैं और जिन शहरों के लिए उपलब्ध हैं, उनमें सीट खाली नहीं है। बिहार और यूपी ( Bihar-UP Train ) जाने वाले वाली अधिकतर ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल होने लगा है।

Indian Railways : बिहार, बंगाल समेत इन रूटों पर चलेंगी 100 Special Trains, जानें रेलवे का प्लान

दिवाली पर सीट मिलना मुश्किल!
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक, जयपुर जंक्शन से फिलहाल 10 जोड़ी ट्रेनें ही चल रही है। इनमें 3 ट्रेनें सप्ताह में 2 से 3 दिन ही संचालित होती हैं।वहीं, रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रेलवे प्रशासन की ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। हालांकि, अगर ट्रेनों में ज्यादा बुकिंग बढ़ेगी तो वेटिंग लिस्ट को आधार बनाकर दिल्ली प्रस्ताव भिजवाया जाएगा।

अभी क्या है ट्रेनों की स्थिति?

इन शहरों के लिए कोई ट्रेन नहीं- जयपुर से पटना, लखनऊ, वाराणसी, जम्मूतवी

इन शहरों के लिए मात्र एक ट्रेन
ट्रेन 02386 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल— स्लीपर में 10 वेटिंग, थर्ड एसी में आरएसी
जयपुर से प्रयागराज, 12 नवंबर, स्पेशल में स्लीपर क्लास में आरएसी- 23, थर्ड एसी में 165 सीट हैं।

वेटिंग लिस्ट
मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल में स्लीपर में 198 वेटिंग, थर्ड एसी में 82
अहमदाबाद से जयपुर, 12 नवंबर- 2 ट्रेन उपलब्ध
नई दिल्ली राजधानी में थर्ड एसी, सैकंड एसी में रिग्रेट
अहमदाबाद-दिल्ली (आश्रम) में स्लीपर में 135 वेटिंग, थर्ड एसी में 52 वेटिंग
हैदराबाद से जयपुर, 13 नवंबर- 1 ट्रेन सप्ताह में 2 दिन उपलब्ध
मैसूरु-जयपुर स्पेशल में स्लीपर में 32 वेटिंग।

Train में नहीं मिली कंफर्म सीट तो यात्रियों को मिलेगा Flight से जाने का मौका, जानें कैसे?

100 नई ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव ( 100 Special Train on Festival 2020 )
भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) द्वारा त्योहारों को देखते हुए 100 नई ट्रेनें चलाने की भी बात सामने आई है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अभी तक इस तरह की कोई भी बात सामने नहीं आई है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि रेलवे की बैठक में आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए सिर्फ यह चर्चा हुई है कि उस दौरान ट्रेनें चलाई जाएं या नहीं। हालांकि इस पर अभी तक कोई भी फैसला नहीं हुआ है।

Hindi News / Miscellenous India / IRCTC Ticket Booking: घर जाने के लिए पहले ही करवा लें रिजर्वेशन, दिवाली पर नहीं मिलेगी ट्रेनों में सीट

ट्रेंडिंग वीडियो