इन स्टेशनों के बीच चलेंगी ट्रेनें
रेलवे के मुताबिक, नई दिल्ली-लखनऊ, दिल्ली-अहमदाबाद, बंगलुरु-दानापुर, अहमदाबाद-दरभंगा, पटना अहमदाबाद, अमृतसर-जयानगर, वाराणसी-नई दिल्ली और अमृतसर-ब्रांद्रा के बीच क्लोन ट्रेनें का संचालन होगा। इन ट्रेनों में बिहार के लिए सबसे ज्यादा ट्रेने हैं। क्लोन ट्रेन (02563) सहरसा से नई दिल्ली के लिए चलेगी, जबकि क्लोन ट्रेन (02564) नई दिल्ली से सहरसा के लिए प्रतिदिन चलेगी। बिहार से नई दिल्ली के लिए क्लोन ट्रेन सहरसा के अलावा पूर्व मध्य रेल के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, राजगीर और राजेन्द्रनगर स्टेशन से चलेगी।
School Reopening: 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानिए आपके राज्य की स्थिति
कौन कर सकेगा यात्रा?
बता दें कि क्लोन ट्रेन में वह ही यात्री सफर कर सकेंगे, जिनकी टिकट वेटिंग लिस्ट में हैं। क्लोन ट्रेन की योजना से वेटिंग टिकट में सीट कंफर्म ना होने की चिंता खत्म हो जाएगी। यह उन्हीं रूट्स पर चलाई जा रही है, जहां वेटिंग लिस्ट लगातार लंबी होती है। क्लोन ट्रेन मुख्य ट्रेन के जाने के एक घंटे बाद उसी प्लेटफॉर्म से उसी रूट पर चलेगी, जो वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स को लेकर जाएगी।
यात्रा के लिए जरूरी दिशानिर्देश ( Guidelines For Passengers )
–केवल कंफर्म टिकट मिलने के बाद ही यात्रियों को स्टेशन पर एंट्री दी जाएगी।
–यात्रियों को करीब 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा।
–स्टेशन पर प्रवेश से पहले यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
–थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी यात्री में कोई भी लक्षण दिखाई देने पर यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
–मोबाइल में आरोग्य सेतु APP होना जरूरी है।
–यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे।
–ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करना अनिवार्य होगा।
–ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्क पहना जरूरी होगा।