सुबह 8 बजे जैसे ही बुकिंग शुरू हुई, गंगा कावेरी, कृषक, गंगा सतलज, अमृतसर-डिब्रूगढ़, स्वतंत्रता सेनानी में लंबी वेटिंग हो गई। इसी तरह धनबाद से फिराेजपुर जाने वाली लुधियाना एक्सप्रेस में भी टिकटों की मारामारी रहीं। दो घंटे में ही 12 से 15 सितंबर तक के लिए स्लीपर से लेकर एसी तक की सभी सीटें महज फुल हाे गईं। इसके अलावा हावड़ा इंदाैर शिप्रा एक्सप्रेस में 17 सितंबर व दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 24 सितंबर तक काेई सीट खाली नहीं है।
Indian Railways: देश में पहली बार दौड़ेगी Clone Train, यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट, जानें सबकुछ
नॉर्दर्न रेलवे ( Northern Railway ) के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि 12 सितंबर से 40 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी, इनमें 12 जोड़ी ट्रेनें दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से चलेंगी। बता दें कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने शनिवार को 80 स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए ऐलान किया।
ये ट्रेनें से पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होगी। इन 80 ट्रेनों की लिस्ट में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इन 80 ट्रेनों की लिस्ट में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
यात्रा के लिए जरूरी दिशानिर्देश ( Guidelines For Passengers )
–केवल कंफर्म टिकट मिलने के बाद ही यात्रियों को स्टेशन पर एंट्री दी जाएगी।
–यात्रियों को करीब 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा।
–स्टेशन पर प्रवेश से पहले यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
–थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी यात्री में कोई भी लक्षण दिखाई देने पर यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
–मोबाइल में आरोग्य सेतु APP होना जरूरी है।
–यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे।
–ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करना अनिवार्य होगा।
–ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्क पहना जरूरी होगा।
80 स्पेशल ट्रेन की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
80 स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट कैसे बुक करें, जानने के लिए यहां क्लिक करें