scriptIndian Railways: रिजर्वेशन शुरू होते ही फुल हुईं ट्रेनें, कल से चलेंगी 80 Special Train, जानें Latest Update | Indian Railways 80 special trains for bihar jharkhand up mumbai surat | Patrika News
विविध भारत

Indian Railways: रिजर्वेशन शुरू होते ही फुल हुईं ट्रेनें, कल से चलेंगी 80 Special Train, जानें Latest Update

-Indian Railways: यात्री कृपया ध्यान दें! 12 सितंबर यानी कल से 80 स्पेशल ट्रेनों ( 80 Special Train from 12 Sept ) का शुरू हो जाएगा। -इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 10 सितंबर ( Reservation for 80 Special Train ) से शुरू हो गया है। -हालांकि, आपको कंफर्म टिकट ( IRCTC Confirm Ticket ) मिलने परेशानी हो सकती है, क्योंकि कई ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं।-उत्तर प्रदेश वाराणसी ( Varanasi to Delhi Train ) से होकर चलने वाली सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में जगह नहीं है।

Sep 11, 2020 / 09:53 am

Naveen

Indian Railways 80 special trains for bihar jharkhand up mumbai surat

Indian Railways: रिजर्वेशन शुरू होते ही फुल हुईं ट्रेनें, कल से चलेंगी 80 Special Train, जानें Latest Update

नई दिल्ली।
Indian Railways: यात्री कृपया ध्यान दें! 12 सितंबर यानी कल से 80 स्पेशल ट्रेनों ( 80 Special Train from 12 Sept ) का शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 10 सितंबर ( Reservation for 80 Special Train ) से शुरू हो गया है। हालांकि, आपको कंफर्म टिकट ( IRCTC Confirm Ticket ) मिलने परेशानी हो सकती है, क्योंकि कई ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश वाराणसी ( Varanasi to Delhi Train ) से होकर चलने वाली सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में जगह नहीं है। हालांकि, वंदे भारत और बुंदेलखंड एक्सप्रेस में आपको रिजर्वेशन मिल सकता है।

indian-railwyas.jpg

सुबह 8 बजे जैसे ही बुकिंग शुरू हुई, गंगा कावेरी, कृषक, गंगा सतलज, अमृतसर-डिब्रूगढ़, स्वतंत्रता सेनानी में लंबी वेटिंग हो गई। इसी तरह धनबाद से फिराेजपुर जाने वाली लुधियाना एक्सप्रेस में भी टिकटों की मारामारी रहीं। दो घंटे में ही 12 से 15 सितंबर तक के लिए स्लीपर से लेकर एसी तक की सभी सीटें महज फुल हाे गईं। इसके अलावा हावड़ा इंदाैर शिप्रा एक्सप्रेस में 17 सितंबर व दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 24 सितंबर तक काेई सीट खाली नहीं है।

Indian Railways: देश में पहली बार दौड़ेगी Clone Train, यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट, जानें सबकुछ

indian_railways_news_01.jpg

नॉर्दर्न रेलवे ( Northern Railway ) के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि 12 सितंबर से 40 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी, इनमें 12 जोड़ी ट्रेनें दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से चलेंगी। बता दें कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने शनिवार को 80 स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए ऐलान किया।

ये ट्रेनें से पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होगी। इन 80 ट्रेनों की लिस्ट में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इन 80 ट्रेनों की लिस्ट में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

indian_railways_02.jpg

यात्रा के लिए जरूरी दिशानिर्देश ( Guidelines For Passengers )
–केवल कंफर्म टिकट मिलने के बाद ही यात्रियों को स्‍टेशन पर एंट्री दी जाएगी।
–यात्रियों को करीब 90 मिनट पहले स्‍टेशन पहुंचना होगा।
–स्टेशन पर प्रवेश से पहले यात्रियों को थर्मल स्‍क्रीनिंग की जाएगी।
–थर्मल स्‍क्रीनिंग के दौरान किसी यात्री में कोई भी लक्षण दिखाई देने पर यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
–मोबाइल में आरोग्‍य सेतु APP होना जरूरी है।
–यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से उपलब्‍ध नहीं कराए जाएंगे।
–ट्रेन में सोशल डिस्‍टेंसिंग की पालन करना अनिवार्य होगा।
–ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्‍क पहना जरूरी होगा।

80 स्पेशल ट्रेन की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

80 स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट कैसे बुक करें, जानने के लिए यहां क्लिक करें

Hindi News / Miscellenous India / Indian Railways: रिजर्वेशन शुरू होते ही फुल हुईं ट्रेनें, कल से चलेंगी 80 Special Train, जानें Latest Update

ट्रेंडिंग वीडियो