कोरोना वायरस के नए वैरियंट का पता लगाएगा जीनोम सीक्वेंसिंग, 900 सैम्पल भेजे गए चीन के साथ हिंसक झड़प में इसी रेजिमेंट के अधिकांश जवान शामिल हुए थे। इनकी अगुआई कैप्टन सोइबा कर रहे थे। बीते वर्ष 15 जून को गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए,जबकि चीनी सैनिक भी काफी संख्या में मारे गए। हालांकि चीन की सरकार इस बात से इनकार करती रही। अभी तक चीन ने अधिकारिक रूप से इस बात को स्वीकार नहीं किया है कि इस संघर्ष मेंं उसके कई सैनिक मारे गए।
रूस की न्यूज एजेंसी तास के अनुसार भारत-चीन सेनाओं के बीच गतिरोध कम करने के प्रयासों के दौरान पूर्वी लद्दाख के गलवान में दोनों सेनाओं के बीच चले खूनी संघर्ष में चीन के करीब 45 सैनिक मारे गए थे।