scriptपाक मंत्री की हुर्रियत नेता से बातचीत पर भारत नाराज, पाक उच्चायुक्त को किया तलब | india summons Pak envoy for Pakistan minister talks to hurriyat leader | Patrika News
विविध भारत

पाक मंत्री की हुर्रियत नेता से बातचीत पर भारत नाराज, पाक उच्चायुक्त को किया तलब

पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और हुर्रियत कांफ्रेंस नेता मीरवाइज उमर फारूक की वार्ता भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है।

Jan 31, 2019 / 10:22 am

Mohit sharma

Pak envoy

पाक विदेशी की हुर्रियत नेता से बातचीत पर भारत नाराज, पाक उच्चायुक्त को किया तलब

नई दिल्ली। पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और हुर्रियत कांफ्रेंस नेता मीरवाइज उमर फारूक की वार्ता भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। यही नहीं भारत ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए पाक उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब किया है। भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने पाक उच्चायुक्त से दो टूक कहा कि यह भारत की संप्रभुता और एकता को क्षति पहुंचाने का प्रयास है और इस तरह की कोशिशों को भारत बर्दाश्त नहीं सकेगा। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने पाक उच्चायुक्त को चेतावनी भी दी।

आपको बता दें कि पाक विदेश मंत्रालय की ओर से मंगलवार बयान आया था कि कुरैशी ने हुर्रियत नेता मीरवाइज से बात की थी। विदेश मंत्रालय के अनुसार पाक विदेश मंत्री की मीरवाइज उमर फारूक से टेलीफोन पर बातचीत को लेकर विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया है। मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया कि विदेश सचिव गोखले ने पाक उच्चायुक्त से दो टूक कहा कि यह हरकत काफी निंदनीय है और ऐसा करके पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों के सभी नियमों का उल्लंघन किया है।

मंत्रालय के अनुसार विदेश सचिव गोखले पाक विदेश मंत्री कुरैशी द्वारा भारत की संप्रभुता को चोट पहुंचाने व उसकी ऐकता और क्षेत्रीय अखंडता के उल्लंघन का प्रयास बताया। उन्होंने पाक उच्चायुक्त को इस शर्मनाक प्रयास की भारत द्वारा कड़े शब्दों में निंदा से भी अवगत कराया। मंत्रालय ने पाकिस्तान के इस प्रयास की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान जानबूझकर आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों को न केवल हवा दे रहा है, बल्कि इससे जुड़े लोगों को उकसाता भी है।

Hindi News / Miscellenous India / पाक मंत्री की हुर्रियत नेता से बातचीत पर भारत नाराज, पाक उच्चायुक्त को किया तलब

ट्रेंडिंग वीडियो