scriptइसरों भारत के जासूसी उपग्रह RISAT-2BRI1 को किया लॉंच, देश को मिली खुश खबरी | India's spy satellite RISAT-2BR1 launching countdown continues | Patrika News
विविध भारत

इसरों भारत के जासूसी उपग्रह RISAT-2BRI1 को किया लॉंच, देश को मिली खुश खबरी

ISRO देश के अपने उन्नत जासूसी उपग्रह RISAT-2BR1 को किया लॉंच
ISRO ने नया सैटेलाइट RISAT-2BR1 किया लॉन्च, सुरक्षा मामले में बड़ी पहल

Dec 12, 2019 / 08:07 am

Mohit sharma

fg.png

,,

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र से देश के अपने उन्नत जासूसी उपग्रह आरआईएसएटी-2बीआर1 और नौ विदेशी उपग्रहों के बुधवार शाम को लॉंच कर दिया।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अनुसार, 10 उपग्रहों को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) रॉकेट के माध्यम से लॉंच किया गया है।

बिहार: नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ राजद का प्रदर्शन, धरने पर बैठे तेजस्वी

 

https://twitter.com/ANI/status/1204560409887272961?ref_src=twsrc%5Etfw

मंगलवार शाम 4.40 बजे उलटी गिनती शुरू हुई थी। इसरो ने इस रडार इमेजिंग पृथ्वी निगरानी उपग्रह का वजन लगभग 628 किलोग्राम बताया है। भारतीय उपग्रह को 576 किलोमीटर की एक कक्षा में रखा जाएगा। इसकी उम्र पांच साल होगी।

हैदराबाद गैंगरेप केस में अब आया पिता का बयान, किया ऐसा खुलासा कि सुनकर निकल पड़ेंगे आंसू

भारतीय उपग्रह अपने साथ चार देशों के नौ विदेशी उपग्रहों -अमेरिका (मल्टी-मिशन लेमूर -4 सैटेलाइट्स, टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेशन टायवाक-0129, अर्थ इमेजिंग 1हॉपसैट), इजरायल (रिमोट सेंसिंग डुचिफैट -3), इटली (सर्च एंड रेस्क्यू टायवाक-0092) व जापान (क्यूपीएस-एसएआर-रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जरर्वेशन सैटेलाइट) को भी लेकर गया है।

प्याज की बढ़ती कीमतों पर प्रियंका गांधी का तंज- मोदी सरकार की नीतियों को ठहराया दोषी

इन विदेशी उपग्रहों को न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के साथ एक वाणिज्यिक व्यवस्था के तहत लॉन्च किया जा रहा है। अब तक, इसरो ने 310 विदेशी उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया है और 11 दिसंबर का मिशन सफल होने पर यह संख्या 319 हो गई है।

Hindi News / Miscellenous India / इसरों भारत के जासूसी उपग्रह RISAT-2BRI1 को किया लॉंच, देश को मिली खुश खबरी

ट्रेंडिंग वीडियो