पाकिस्तानी सीमा पर तेजस की तैनती मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस लड़ाकू विमान ( Tejas Fighter Plane ) को भारतीय वायुसेना ( Indian Air Force ) ने पश्चिमी मोर्च पर पाकिस्तान सीमा (Pakistani Border) के करीब तैनात किया है। IAF का मकसद है कि उस क्षेत्र में अगर दुश्मन देश द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है तो उस पर कड़ी नजर रख सके। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुलूर से बाहर पहले तेजस स्क्वाड्रन 45 ( Tejas Squadron ) स्क्वाड्रन को ऑपरेशनल भूमिका में तैनात किया गया है। यहां आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day ) के मौके पर लाल किले (Red Ford) की प्राचीर से स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ( Fighter Aircraft Tejas ) की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि LCA मार्क1ए संस्करण को खरीदने का सौदा जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पहला स्क्वाड्रन शुरुआती ऑपरेशनल क्लीयरेंस संस्करण का है। वहीं, 18 स्क्वाड्रन फ्लाइंग बुलेट्स अंतिम ऑपरेशनल क्लीयरेंस संस्करण का है। इसका संचालन 27 मई को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ( Air Chief Marshal Rakesh Bhadauria ) ने सुलूर एयरबेस पर किया था।
पाक, चीन को जवाब देने के लिए भारत तैयार!
गौरतलब है कि सीमा पर इन दिनों चीनी (China) आक्रमकता काफी बढ़ गई है। लिहाजा, भारतीय वायुसेना ( Indian Air Force ) ने चीन और पाकिस्तान के द्वारा की गई कार्रवाई को करारा जवाब देने के लिए दोनों देशों की सीमा पर अपने हथियार तैनात किए हैं। फॉरवर्ड एयरबेसों ( Forward Air Base ) को पश्चिमी और उत्तरी मोर्चों पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है। पिछले कुछ दिनों में यहां से भारतीय लड़ाकू विमान ने काफी उड़ानें भरी है।