विविध भारत

India-China Faceoff : भारत-चीन मीटिंग में बनी कुछ मुद्दों पर सहमति, सीमा पर बना रह सकता है तनाव

पिछले कुछ समय से बने गतिरोध को दूर करने के लिए हुई मीटिंगकुछ मुद्दों पर दोनों देशों में बनी सहमति, तनाव दूर होने की हैं संभावनाएं

Oct 01, 2020 / 08:04 am

सुनील शर्मा

India China Faceoff: भारत तथा चीन ने बुधवार को LAC पर बढ़ रहे तनाव को लेकर पांचवे स्तर की कूटनीतिक वार्ता की। इस वार्ता में दोनों पक्षों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी सहमति प्रकट की तथा कमांडर लेवल की अगली मीटिंग के लिए भी मंच का निर्धारण किया।
फर्जी मुठभेड़ में मारे गए तीनों मजदूरों के शव कब्र से निकाल परिजनों को सौंपेगा प्रशासन

Today Petrol-Diesel Price : महीने के पहले दिन Diesel में राहत, कितने चुकाने होंगे Petrol के दाम
उल्लेखनीय है कि भारत तथा चीन के बीच पिछले काफी समय से गतिरोध बना हुआ है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच कई छिट-पुट झड़पें भी हो चुकी हैं। ऐसे में परमाणुशक्ति सम्पन्न दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखने के प्रयास जारी है। इस मीटिंग को भी तनाव दूर करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा था।
कमांडर स्तर की मीटिंग के लिए बनी सहमति
आधिकारिक सूत्रों ने के अनुसार मीटिंग में दोनों देश इस बात पर सहमत हो गए है कि दोनों पड़ौसी देशों के बीच वरिष्ठ कमांडरों के बीच 7वें दौर की बैठक जल्दी से जल्दी होना चाहिए ताकि दोनों पक्ष LAC पर सैनिकों की तैनाती आदि पर आगे बातचीत कर सके।
बैठक के बाद दोनों पक्ष एलएसी को लेकर कई बातों पर एकमत हो गए थे हालांकि चीन ने आधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ नहीं कहा है। चीन ने कहा कि दोनों पक्षों ने मास्को सर्वसम्मति को लागू करते हुए सभी सीमा समझौतों का पालन करेंगे। साथ ही दोनों पड़ौसी देशों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए मामले को सुलझाने के लिए भविष्य में भी मीटिंग की जरूरत बताई।

Hindi News / Miscellenous India / India-China Faceoff : भारत-चीन मीटिंग में बनी कुछ मुद्दों पर सहमति, सीमा पर बना रह सकता है तनाव

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.