खुलासा: सुरक्षाबलों पर IED हमले की फिराक में जैश और लश्कर, Kashmir में आतंकी भेज रहा Pakistan
सेना प्रमुख ने अपने लद्दाख दौरे के दौरान कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा। जानकारी के अनुसार सेना प्रमुख नवरणे जब दिल्ली से लद्दाख के लिए विमान में बैठने जा रहे थे तो उन्होंने कोविड—19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने तापमान की जांच कराई। इसके साथ ही लद्दाख एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भी उन्होंने इन सब बातों का ख्याल रखा। एयरपोर्ट से वह सीधा लेह स्थित हॉस्पिटल में इलाज करा रहे घायल जवानों से मिलने पहुंचे। सेना प्रमुख ने यहां एक—एक कर सभी घायलों का हाल पूछा और उनसे बातचीत की।
Manish Sisodia बोले LG वापस लेें अपना फैसला- Quarantine सेंटर जाने से बढ़ रही मुश्किलें
Baba Ramdev को लगा झटका, सरकार ने Patanjali की Coronavirus Medicine के विज्ञापन पर लगाई रोक
यही नहीं उन्होंने जवानों की बहादुरी के लिए उनकी पीठ भी थपथपाई। सेना प्रमुख ने जवानों से भविष्य में भी इसी निष्ठा व बहादुरी के साथ अपनी ड्यूटी करने रहने को कहा। आपको बता दें कि लेह हॉस्पिटल में 18 जवान अपना इलाज करा रहे हैं। ये सभी जवान 15 जून की रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में घायल हो गए थे। इस दौरान सेना प्रमुख के साथ जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ उत्तरी कमान लेफ्टिनेंट जनरल वाइके जोशी और जनरल ऑफिसर कमांडिंग फायर एंड फ्यूरी कोर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भी मौजूद रहे।
लद्दाख सांसद जम्यांग त्सेरिंग नामग्याल भी इस दौरान सेना प्रमुख नरवणे से मिलने पहुंचे। लेह के हॉल ऑफ फेम में मुलाकात के दौरान नामग्याल ने भारत-चीन सीमा पर बनी तनाव की स्थिति पर बातचीत की।