scriptकोरोना को लेकर भारत में लगातार सुधार, 24 घंटे में काफी बेहतर रहे आंकड़े | improvement in India regarding Corona, figures are better in 24 hours | Patrika News
विविध भारत

कोरोना को लेकर भारत में लगातार सुधार, 24 घंटे में काफी बेहतर रहे आंकड़े

– एक्टिव केसों की संख्या में 26 से ज्यादा देखने को मिली है गिरावट- रिकवरी रेट में सुधार, 61753 केस हुए पूरी तरह से ठीक, 487 की मौत

Oct 27, 2020 / 08:04 am

Saurabh Sharma

improvement in India regarding Corona, figures are better in 24 hours

improvement in India regarding Corona, figures are better in 24 hours

नई दिल्ली। कोविड 19 केसों के तहत एक्टिव केसों की संख्या का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। 24 घंटे में कोरोना के नए केसों में इजाफा 40 हजार से कम हो गया है। जोकि देश के लिए काफी अच्छी खबर है। वहीं मौत के मामले में पूरे देश में 500 से नीचे आ गए हैं। इसके बलावा रिकवरी रेट में भी इजाफा देखने को मिला है। 24 घंटे में रिकवर होने वाले लोगों की संख्या करीब 62 हजार पहुंच गई हैं। यह आंकड़े https://covidindia.org/ के हैं, जोकि आखिरी बार 26 अक्टूबर की रात 10 बजकर 14 मिनट पर अपडेट हुए थे। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वेबसाट के अनुसार कोरोना वायरस केसों की कुल संख्या के साथ बाकी आंकड़ों में किस तरह का बदलाव देखने को मिला है।

भारत में कोरोना वायरस केसों की स्थिति
– देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या हुई 79,41,947।
– ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल नए केसों में इजाफा 35,985।
– देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 6,29,266।
– देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट 26,101।
– देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 71,92,669।
– देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या में इजाफा 61,753।
– देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,20,012।
– देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा 487।
– देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की कुल संख्या 10,34,62,778।
– देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की संख्या में इजाफा 9,39,309।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना को लेकर भारत में लगातार सुधार, 24 घंटे में काफी बेहतर रहे आंकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो