scriptWeather Update: IMD का अलर्ट, देश के कई राज्यों में 24 घंटे के भीतर बाढ़ का खतरा | IMD alert: flood risk in many states of the country within 24 hours | Patrika News
विविध भारत

Weather Update: IMD का अलर्ट, देश के कई राज्यों में 24 घंटे के भीतर बाढ़ का खतरा

भारत में मानसून (Monsoon in India) एक बार फिर सक्रिय हो गया है
भारी बारिश होने की वजह से देश के कई राज्यों के हालात बिगड़ गए हैं
आईएमडी (IMD) ने 24 घंटे के भीतर भारी बारिश का अलर्ट (Alert) जारी किया

Aug 27, 2020 / 05:56 pm

Mohit sharma

Weather Update: IMD का अलर्ट, देश के कई राज्यों में 24 घंटे के भीतर बाढ़ का खतरा

Weather Update: IMD का अलर्ट, देश के कई राज्यों में 24 घंटे के भीतर बाढ़ का खतरा

नई दिल्ली। भारत में मानसून (Monsoon in India) एक बार फिर सक्रिय हो गया है। लेकिन भारी बारिश होने की वजह से देश के कई राज्यों के हालात बिगड़ गए हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आईएमडी (IMD) ने 24 घंटे के भीतर भारी बारिश का अलर्ट (Alert) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में Odisha, Jharkhand, Chhattisgarh, East-Western Madhya Pradesh और West Uttar Pradesh के कई इलाकों में भारी बारिश होगी, जिससे वहां बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा।

Delhi Riots पर लिखी किताब की Record Booking, अब BJP घर-घर बांटने की तैयारी में

https://twitter.com/ANI/status/1298920961350283264?ref_src=twsrc%5Etfw

बुधवार को ओडिशा में भारी बारिश दर्ज की गई

दरअसल, केंद्रीय जल आयोग ने भारतीय मौसम विभाग का हवाला देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर सब डिवीजन के कुछ क्षेत्रों में भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है। गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से बुधवार को ओडिशा में भारी बारिश दर्ज की गई थी। जिसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा खड़ा हो गया है। जल आयोग ने बताया कि बारिश की वजह से केंद्र शासित प्रदेश के निचले इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, जबकि कई क्षेत्र सड़क संपर्क टूटने की वजह से बिल्कुट कट गए हैं। इसके साथ ही यहां दो लोगों की मौत भी हो गई है।

Sushant Singh Rapjut Case में CBI और ED के साथ अब जुटेगा Narcotics Bureau, ड्रग्स एंगल पर होगा काम

kl.png

24 घंटे के दौरान प्रदेश में सुबह 9 बजे तक औसतन 76.6 मिमी बारिश

विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी 30 जिलों में भारी बारिश हुई है। जबकि प्रदेश के 9 जिले तो ऐसे हैं, जहां तेज बारिश देखने को मिली है। जिसकी वजह से कई निचले इलाकों पानी में डूब गए हैं। जेना ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सुबह 9 बजे तक औसतन 76.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि जिन 9 जिलों में तेज बारिश हुई, वहां 100 मिमी से अधिक दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि इस समयावधि में प्रदेश में चार प्रखंडों में औसतन 200 मिमी से देखने को मिली।

Bihar School Examination Board OFFS की सेकंड कट-ऑफ लिस्ट 2020 जारी, देखें ofssbihar.in

वहीं, बाढ़ की बुरी तरह से चपेट में आए बिहार को मानसून के कहर से अगस्त में राहत जरूर मिली है। हालांकि बाढ़ के हालात जस के तस बने हुए हैं। इसके साथ ही राज्य के कई जिले अभी भी बाढ़ से बेहाल हैं। बिहार के करीब 20 जिलों में बाढ़ से फसल को नुकसान हुआ है।

Hindi News / Miscellenous India / Weather Update: IMD का अलर्ट, देश के कई राज्यों में 24 घंटे के भीतर बाढ़ का खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो