scriptCAA का विरोध जर्मनी छात्र को पड़ा भारी, आईआईटी मद्रास ने बीच पढ़ाई में वापस भेजा | IIT Madras return student Jakob to German due to take part CAA Protest | Patrika News
विविध भारत

CAA का विरोध जर्मनी छात्र को पड़ा भारी, आईआईटी मद्रास ने बीच पढ़ाई में वापस भेजा

IIT Madras का बड़ा फैसला
जर्मनी से आए छात्र को वापस भेजने का लिया निर्णय
CAA Protest में जैकब ने लिया था हिस्सा

Dec 24, 2019 / 01:01 pm

धीरज शर्मा

321_1.jpg

,,,,

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) का विरोध करना विदेशी स्टूडेंट को भारी पड़ गया है। जी हां आईआईटी मद्रास ( IIT Madras ) ने स्‍टूडेंट एक्‍सचेंज प्रोग्राम के तहत पढ़ाई करने के लिए भारत आए जर्मन छात्र जैकब लिंडेंथल को अपने देश वापस जाने के लिए कहा है।
आपको बता दें कि जैकब ने सीएए के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। इसकी वजह से कॉलेज प्रबंधन ने उसे वापस भेजने का निर्णय लिया है।

मौसम को लेकर विभाग का सबसे बड़ा अलर्ट, शीतलहर के चलते टूटेंगे कई वर्षों के रिकॉर्ड
झारखंड का चुनाव जीतते ही हेमंत सोरेन ने लालू यादव को लेकर लिया बड़ा फैसला जैकब आईआईटी मद्रास में फिजिक्‍स से एमएससी कर रहे हैं। जैकोब ने पिछले सप्‍ताह नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चेन्‍नै में हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर प्रदर्शन भी किया था। खास बात यह है कि जैकब की एक सेमेस्टर की पढ़ाई आईआईटी मद्रास में बची हुई है। इसके चलते उन्हें 2020 के मई में वापस जाना था।
जैकब ने तुरंत लिया फैसला
आव्रजन विभाग और आईआईटी मद्रास की ओर से लिए गए फैसले के बाद जैकब सोमवार शाम को ही अपने देश जर्मनी रवाना हो गए।

वीजा नियमों का उल्लंघन
जैकब ने प्रदर्शन के चलते भारत छोड़ने के आदेश की पुष्टि की। जैकब के मुताबिक ये सही है। सभी बातें मौखिक रूप से कही गईं।
वहीं आव्रजन विभाग के मुताबिक एक विदेशी नागरिक की ओर से राजनीतिक गतिविधि या विरोध प्रदर्शन में हिस्‍सा लेना, वीजा नियमों का उल्‍लंघन है।

आपको बता दें कि पिछले सप्‍ताह चेन्‍नै के वल्‍लूवरकोट्टम में प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने एक प्‍लेकार्ड हाथ में लिया था। इसमें यहूदियों पर नाजियों के अत्‍याचार की ओर इशारा किया गया था।

Hindi News / Miscellenous India / CAA का विरोध जर्मनी छात्र को पड़ा भारी, आईआईटी मद्रास ने बीच पढ़ाई में वापस भेजा

ट्रेंडिंग वीडियो