scriptपत्नी को सोशल मीडिया की लगी थी बुरी लत, शादी के बाद परेशान हुआ पति तो कोर्ट में लगा दी तलाक की अर्जी | husband demands divorce due to this shocking reason | Patrika News
विविध भारत

पत्नी को सोशल मीडिया की लगी थी बुरी लत, शादी के बाद परेशान हुआ पति तो कोर्ट में लगा दी तलाक की अर्जी

पत्नी की लत से ऐसा परेशान हुआ पति की तलाक लेने कोर्ट पहुंच गया।

Dec 01, 2018 / 03:28 pm

Kaushlendra Pathak

social media

पत्नी को सोशल मीडिया की लगी थी बुरी लत, शादी के बाद परेशान हुआ पति तो कोर्ट में लगा दी तलाक की अर्जी

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जो चर्चा का विषय बन गया है। यहां एक शख्स अपनी पत्नी की बुरी लत से ऐसा परेशान हुआ कि उसने तलाक लेने का फैसला कर लिया। पीड़ित युवक ने पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
सोशल मीडिया की बुरी लत

पीड़ित पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसे सोशल मीडिया की बुरी लत थी। लत ऐसी कि उसे किसी से मतलब नहीं रह गया था। न तो वह घर में ध्यान देती थी और न ही परिवार के ऊपर। पति ने कहा कि वो दिनभर फेसबुक और व्हाट्सअप पर दूसरे लोगों से चैटिंग करती रहती थी। उसने कई बार अपनी पत्नी को इस मामले में टोका, लेकिन वह ध्यान नहीं देती थी। इतना ही नहीं कई बार वो झल्लाकर जवाब देती थी और धमकी भी देने लगी थी।
कोर्ट तक पहुंचा मामला…

पति ने कहा कि कई बार उसकी पत्नी ने गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी भी दी। अपनी पत्नी की इस लत से परेशान होकर पित ने मजबूर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं, पति की याचिका पर कोर्ट ने दोनों को काउंसलिंग का समय दिया है। कोर्ट का कहना है कि यदि काउंसलिंग के दौरान पत्नी का रवैया नहीं बदलता है तो याचिका पर चर्चा की जा सकती है। वहीं इस घटना से युवक और युवती दोनों के परिवार सदमें में हैं। उन्हें इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा है। गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

Hindi News / Miscellenous India / पत्नी को सोशल मीडिया की लगी थी बुरी लत, शादी के बाद परेशान हुआ पति तो कोर्ट में लगा दी तलाक की अर्जी

ट्रेंडिंग वीडियो