विविध भारत

मौसमी सर्दी-जुकाम से कैसे अलग हैं कोरोना वायरस के लक्षण? ऐसे करें पहचान

भारत में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से संक्रमित लोगों की संख्या
कर्नाटक देश का ऐसा राज्य है, जहां कोरोना ( Coronavirus ) से मौत का पहला मामला सामने आया
लोगों में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) को लेकर जितना डर, उतना ही कंफ्यूजन लक्षणों को लेकर

Mar 13, 2020 / 10:12 pm

Mohit sharma

सामान्य फ्लू और इंफेक्शन से कैसे अलग हैं कोरोना वायरस के लक्षण? ऐसे करें पहचान

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना के अब तक 81 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

इसके साथ ही कर्नाटक देश का ऐसा राज्य है, जहां कोरोना ( Coronavirus ) की वजह से हुई मौत का पहला मामला सामने आया है।

वहीं, दिल्ली, यूपी और हरियाणा समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Delhi ) को महामारी घोषित करते हुए स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया है।

इस बीच लोगों में कोरोना वायरस ( Coronavirus symptoms ) को लेकर जितना डर है, उतना ही कंफ्यूजन इसके लक्षणों को लेकर है।

दरअसल, कोरोना के लक्षण आम खांसी जुकाम से मिलते जुलते हैं, जिसकी वजह से लोगों को इसकी सही पहचान नहीं हो पाती। कई बार तो वो सामान्य सर्दी जुकाम हो ही कोरोना वायरस के लक्षण समझ लेते हैं।

कोरोना वायरस: सिंधिया ने ताक पर रखी अपनी ही सरकार की एडवाइजरी, नहीं मानी मोदी की यह सलाह

इस बीच अगर आप लक्षणों का बारीकी से अध्ययन करें तो खांसी जुकाम औ कोरोना वायरस स के बीच भेद को समझा जा सकता है।

दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) कोरोना वायरस के जो लक्षण बताए हैं वो आम सर्दी जुकाम से काफी मेल खाते हैं।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद मरीज को सूखी खांसी और जुकाम के साथ तेज बुखार आने लगता है।

इसके साथ ही मरीज की मांसपेशियों में दर्द रहने लगता है। शरीर में हर सकते थकावट महसूस होती है।

कोरोना वायरस से ठीक हुई महिला ने बताया आइसोलेशन वार्ड का सच, जानें कैसे होता है इलाज

हालांकि यह लक्षण मौसमी सर्दी जुकाम ओर इंफेक्शन में भी नजर आते हैं। इसमें भी सर्दी, खांसी और जुकाम के साथ बुखार और फिर मांसपेशियों में दर्द के साथ शरीर में थकान महसूस होने लगती है।

कोरोना संक्रमित व्यक्ति को इसके लक्षण 2 से 10 दिनों के भीतर दिखाई देने लगते हैं।

इसके साथ सबसे बड़ी समस्या यह भी कि लक्षण दिखने में कई बार लंबा समय भी लग जाता है, जिसकी वजह से रोगी अंदर ही अंदर कमजोर हो जाता है।

लद्दाख में ईरान से लौटे शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि, 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद

p_1.jpg

कोरोना वायरस की चपेट में भारत भी, यूपी और हरियाणा समेत कई राज्यों में घोषित की महामारी

डॉक्टर्स के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति में सांस लेने में परेशानी और सेप्टिक शॉक जैसी दिक्कतें दिखाई देती हैं। यही नहीं बीमार व्यक्ति में मल्टी ऑर्गन फेल्योर ( Multi organ failure ) जैसी समस्या भी देखने को मिल सकती है।

 

Hindi News / Miscellenous India / मौसमी सर्दी-जुकाम से कैसे अलग हैं कोरोना वायरस के लक्षण? ऐसे करें पहचान

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.