विस्तारा पर पहली बार लगी रोक जानकारी के मुताबिक हांगकांग प्रशासन ने शुक्रवार को यह फैसला दोनों एयर लाइंस के कुछ यात्रियों के हांगकांग पहुंचने के बाद कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लिया है। इससे पहले 20 सितंबर से 3 अक्तूबर और 18 से 31 अगस्त तक पाबंदी लगाई गई थी। दोनों बार भी यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से रोक लगाई गई थी। विस्तारा ( Vistara Airline ) की उड़ानों पर पहली बार कोरोना केस की वजह से पाबंदी लगाई गई है।
1 सितंबर से होगी Vande Bharat Mission के छठे चरण की शुरुआत, जानें Flights का टाइम टेबल और पूरी जानकारी जुलाई में हांगकांग ने जारी किया था सख्त निर्देश कोरोना वायरस महामारी नियंत्रित करने को लेकर हांगकांग सरकार ने जुलाई में अपने आधिकारिक निर्देश कहा था कि भारत से यात्री उनके यहां तभी आ सकते हैं जब वे 72 घंटे पहले कराए गए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाएंगे। वैसे भी इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए हांगकांग एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कोविद-19 टेस्ट कराना जरूरी है। कोरोना टेस्ट निगेटिव आने पर ही हांगकांग बेरोकटोक सफर की परमिशन देता है।
देश के बड़े शहरों के लिये फिर से फ्लाइट शुरू करने जा रही है एयर इंडिया, देखें लिस्ट इंडिया में कोरोना कहर जारी बता दें कि एयर इंडिया ( Air India ) की दिल्ली-हांगकांग और विस्तारा की चेन्नई-हांगकांग उड़ान से गुरुवार को पहुंचे कुछ यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस बात को ध्यान में रखते हुए हांगकांग प्रशासन ने दोनों एयरलाइंस की उड़ानों पर 17 से 30 अक्तूबर तक रोक लगाई है। दूसरी तरफ भारत में कोरोना का प्रसार पहले की तरह जारी है। हालांकि, मरीजों की संख्या के लिहाज से थोड़ी राहत जरूरी मिली है।