विविध भारत

प्रियंका चतुर्वेदी को धमकी मिलने के मामले में हरकत में आया गृह मंत्रालय, ट्विटर से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

गृह मंत्रालय ने ट्विटर से उस अकाउंट की डिटेल मांगी है, जिससे कांग्रेस प्रवक्ता को उनके बेटी का रेप करने की धमकी दी गई।

Jul 04, 2018 / 10:43 am

Kapil Tiwari

Priyanka Chaturwedi

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी को मिल रही रेप की धमकियों के मामले में अब गृह मंत्रालय भी हरकत में आ गया है। गृह मंत्रालय ने इस मामले पर ट्विटर से पूरी ब्यौरा मांगा है। आपको बता दें कि प्रियंका की 10 साल की बेटी को सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां दी जा रही थीं। ट्विटर पर प्रियंका को उनकी बेटी के साथ रेप करने की धमकियां मिल रही थीं। इसके बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर मुंबई पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही गृह मंत्रालय ने टि्वटर इंडिया से उस अकाउंट का ब्योरा देने को कहा है जिससे प्रियंका को धमकी दी गई थी।
गृह मंत्रालय ने ट्विटर से मांगा पूरा ब्योरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को टि्वटर पर मिली धमकी के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुंबई पुलिस को एक मामला दर्ज करने, धमकी देने वाले की पहचान करने और कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने टि्वटर को अकांउट का ब्योरा देने को भी कहा है। इससे पहले खुद प्रियंका चतुर्वेदी ने पुलिस में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी मिल रही हैं रेप की धमकियां
प्रियंका की बेटी को मिल रही धमकियों के मामले में मुंबई पुलिस उपायुक्त दीपक देवराज ने कहा कि गोरेगांव पुलिस ने धारा 509 तथा आईटी एक्ट पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि ट्विटर हैंडल ‘@GirishK1605′ का प्रयोग करने वाले एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं गृह मंत्रालय के आदेश के बाद ट्विटर से भी जल्द जानकारी मिलने की उम्मीद की जा रही है। कांग्रेस के कई नेताओं ने प्रियंका के खिलाफ ट्विटर हुए इस अभद्र व्यवहार की निंदा करते हुए पार्टी की अपनी सहयोगी के प्रति एकजुटता दिखाई।
प्रियंका को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल
बेटी को बलात्कार की धमकी देने वाले के खिलाफ प्रियंका ने मुंबई के गोरेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा, ‘मैंने शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।’ प्रियंका चतुर्वेदी को सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जाने लगा है। इससे पहले ट्रोल के आपत्तिजनक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो, कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो, वरना तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को भगवान राम ही सबक सिखाएंगे।’

Hindi News / Miscellenous India / प्रियंका चतुर्वेदी को धमकी मिलने के मामले में हरकत में आया गृह मंत्रालय, ट्विटर से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.