scriptCOVID-19: स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन, 1-2 मामलों में पूरी बिल्डिंग को बंद करने की जरूरत नहीं | Health Ministry said No need to close entire building in 1-2 cases | Patrika News
विविध भारत

COVID-19: स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन, 1-2 मामलों में पूरी बिल्डिंग को बंद करने की जरूरत नहीं

लॉकडाउन के चौथे चरण में दी जाने वाली छूट और कार्यालयों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी
मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 के एक-दो मामले मिलने पर पूरी इमारत को बंद करने की जरूरत नहीं

May 19, 2020 / 08:07 pm

Mohit sharma

7_1.jpg

नई दिल्ली। भारत ने अपने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन ( Lockdown 4.0 ) के चौथे चरण में दी जाने वाली छूट और कार्यालयों को खोलने के लिए गाइडलाइन ( Guideline ) जारी कर दी है।

अब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ( Union Ministry of Health and Family Welfare ) ने कार्यस्थल पर कोविड-19 ( COVID-19 ) के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं।

मंत्रालय ने कहा है कि किसी दफ्तर में कोविड-19 के एक या दो मामले सामने आने पर पूरी इमारत को बंद करने की जरूरत नहीं है।

दिशानिर्देशों के तहत कार्यालय को संक्रमणमुक्त कर लेने के बाद काम को फिर से बहाल किया जा सकता है।

कोरोना वायरस: सोनिया गांधी ने बुलाई विपक्ष की बैठक, अर्थव्यवस्था में गिरावट पर चर्चा संभव

 

r.png

मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देश में साफ किया गया है कि बड़े स्तर पर मामले सामने आने पर दफ्तर की समूची इमारत को 48 घंटे के लिए बंद किया जाएगा।

इमारत को संक्रमण मुक्त बनाए जाने और फिर से इसे काम बहाली के लिए उपयुक्त घोषित किए जाने तक सभी कर्मचारी घर से ही काम करेंगे।

मंत्रालय ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोविड-19 के लक्षणों से पीड़ित पाया जाता है तो उसे तुरंत संबंधित केंद्रीय या राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1075 पर सूचित करना होगा।

पंजाब पुलिस ने अकाली नेता के ठिकाने पर की छामेमारी, बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद

b1.png

कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, मार गिराए हिजबुल के 2 आतंकी

मंत्रालय ने कहा, अगर कोई भी कर्मचारी अपने आवासीय क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की वजह से घर पर एकांतवास में रहने का अनुरोध करता है, उसे घर से काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

देश में कुछ विशेष शर्तों व दिशानिर्देशों के साथ 31 मई तक राष्ट्रव्यापी बंद 4.0 लागू किया गया है।

 

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन, 1-2 मामलों में पूरी बिल्डिंग को बंद करने की जरूरत नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो