scriptहत्या की साजिश रचने में निलंबित आईएएस अधिकारी गिरफ्तार | Haryana: suspended IAS officer Sanjeev Kumar arrested | Patrika News
विविध भारत

हत्या की साजिश रचने में निलंबित आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

साजिश में साथ देने वाले दो शार्प शूटर तौफिक और मुर्ताज को भी गिरफ्तार किया गया

May 01, 2015 / 03:17 pm

युवराज सिंह

IAS sanjeev kumar

IAS sanjeev kumar

हरियाणा में भूतपूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के खासमखास और जूनियर बेसिक टीचर जेबीटी घोटाले में दोषी करार दिए गए हरियाणा के पूर्व आईएएस अधिकारी संजीव कुमार को हत्या की साजिश रचने के आरोप में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही साजिश में साथ देने वाले दो शार्प शूटर तौफिक और मुर्ताज को भी गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों शार्प शूटर कुख्यात गैंगस्टर शौकत पाशा के जरिए ठेके पर हायर किए गए थे।

दोस्त की हत्या की रची साजिश
जांइट पुलिस कमिश्रर रविंद्र यादव ने साजिश का खुलासा करते हुए बताया कि अधिकारी शार्प शूटरों की मदद से अपने बिजनेस मैन दोस्त टिक्का हसन मुस्तफा का मर्डर कराना चाहता था। साथ ही शार्प शूटरों से अपने उपर हमला कराकर मामूली घायल होना चाहता था ताकि टिक्का की हत्या का आरोप चौटाला परिवार पर डालकर खुद को जेबीटी घोटाले में मिलने वाली बेल को और अधिक दिनों तक हासिल कर सकें ।

तिहाड़ में हुई गैंगस्टर से मुलाकात
जांइट पुलिस कमिश्रर ने बताया कि तिहाड़ जेल में अधिकारी की मुलाकात गैंगस्टर शौकत पासा से हुई थी, वहीं दोनों ने मिलकर साजिश की योजना बनाई थी। जेल से ही शौकत पासा ने मोबाइल के जरिए अपने दोनों शार्प शूटरों को साजिश को अंजाम देने के लिए हायर किया था।

सम्पत्ति जाने का था डर
सूत्रों के मुताबिक अधिकारी का दोस्त हसन टिक्का मुस्तफा संजीव कुमार की सारी सम्पत्ति की देखरेख करता है। अधिकारी को इस बात का डर था कि टिक्का उसके जेल में होने के कारण कहीं उसकी सारी सम्पत्ति ना हड़प जाए, इसलिए संजीव टिक्का की हत्या करवा कर उसका आरोप आरोप चौटाला परिवार पर डालना चाहता था। पुलिस अधिकारी और शार्प शूटरों से और गहनता से पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला, उनके पुत्र अजय चौटाला, आईएएस संजीव कुमार और एक अन्य आईएएस अधिकारी समेत 53 अन्य लोगों को वर्ष 2000 में हरियाणा में 3,206 जेबीटी शिक्षकों की अवैध नियुक्ति का दोषी ठहराया गया था। जिसमें अधिकारी संजीव कुमार को 10 साल की सजा सुनाई गई थी। संजीव कुमार तब से ही जेल में बंद था। जिसे गत वर्ष जून में मेडिकल ग्राउंड लेवल पर जमानत मिली थी।

Hindi News / Miscellenous India / हत्या की साजिश रचने में निलंबित आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो