हरियाणा में नई रेल लाइन को मंजूरी से फरीदाबाद, बल्लबगढ़, पलवल, सोहना और गुरुग्राम के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा राज्य के सभी जिलों के साथ रेल परिवहन की सीधी कनेक्टिविटी बहाल करने में मदद मिलेगी। ये लाइन हरियाणा की राजधानी समेत सभी महत्वपूर्ण स्थानों को तीव्र यात्री कनेक्टिविटी और गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक के लिए शताब्दी जैसी रेल गाडिय़ां चलाने की सुविधा प्रदान करेगा। यह दिल्ली रेल नेटवर्क की भीड़ को कम करेगा और इस प्रकार दिल्ली में यात्री एवं माल वाहनों के उच्च घनत्व को कम करके पर्यावरण की दृष्टि से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होगा।