Former cricketer Chetan Chauhan के निधन से दुखी PM Modi, ट्विटर पर लिखा भावुक मैसेज
हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए द्विपक्षीय अस्थायी व्यवस्था (एयर बबल) जैसी व्यवस्था कायम करने के लिए हम अपने प्रयासों में आगे बढ़ रहे हैं। इसके तह 13 और देशों के साथ बातचीत की प्रक्रिया जारी है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि जिन देशों साथ बातचीत चल रही है, उनमें Australia, Italy, Japan, New Zealand, Nigeria, Bahrain, Israel, Kenya, Philippine, Russia, Singapore, South Korea और Thailand शामिल हैं। हरदीप पुरी ने कहा कि अपने सीमावर्ती देशों जैसे Sri Lanka, Bangladesh, Afghanistan, Nepal और Bhutan आदि के साथ इस संबंध में बातचीत का सिलसिला जारी है।
Shiv Sena के निशाने पर Modi government- आत्मनिर्भरता की दौड़ में रूस निकला आगे, हम प्रवचन देते रहे
BJP के निशाने पर ‘दीदी’- Wesh Bengal में President Rule बिना Fair election संभव नहीं
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ( Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri ) ने इससे पहले 16 अगस्त को कहा था कि भारत पूर्व शर्तो के तहत उड़ान सेवा की अनुमति देने की ‘एयर बबल’ व्यवस्था स्थापित करने के लिए कुछ देशों से बात कर रहा है। फिलहाल इनमें तीन देश शामिल हैं। आपको बता दें कि उड्डयन की भाषा में ‘एयर बबल’ यात्रा व्यवस्था दो देशों के बीच एक खास सुरक्षा और यात्रियों की यात्रा शर्तो के समुच्चय के तहत स्थापित की जाती है, जैसे हाई डिमांड, लीगल एंट्री और एक्जिट नियम और इन सेक्टरों पर संचालन की एयरलाइन की इच्छा।