scriptगुजरातः बीएसएफ ने चलाया विशेष जांच अभियान, समुद्र किनारे पाकिस्तान की 5 नाव जब्त | Gujarat: 5 Pakistan fishing boats seized by BSF | Patrika News
विविध भारत

गुजरातः बीएसएफ ने चलाया विशेष जांच अभियान, समुद्र किनारे पाकिस्तान की 5 नाव जब्त

समुद्री सीमा से आतंकियों के देश में घुसने का अलर्ट।
सुरक्षा एजेंसियां तटीय क्षेत्रों पर मुस्तैदी से कर रही जांच।
पिछले सप्ताह भी ***** नाला में मिली थी दो पाक नाव।

pakistan boats seized in Gujarat
अहमदाबाद। गुजरात के भुज में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने समुद्र किनारे पांच नाव जब्त की हैं। यह पांचों नाव पाकिस्तानी हैं और मछली पकड़ने के काम आती हैं। शुक्रवार देर रात बीएसएफ ने विशेष जांच अभियान के दौरान इन पांचों को भुज के हरामीनाला इलाके में लावारिस पाया।
बड़ी खबरः इसरो के मिशन मंगलयान ने हासिल की बड़ी सफलता, इसरो ने किया बड़ा खुलासा

बीएसएफ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यह पांचों नाव जवानों ने शुक्रवार रात को सर्च ऑपरेशन के दौरान देखीं।
विज्ञप्ति के मुताबिक, “11 अक्टूबर रात करीब 10.45 बजे सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी हरामीनाला इलाके में एक विशेष सर्च ऑपरेशन चला रही थी, इस दौरान पाकिस्तान की पांच मछली पकड़ने वाली लकड़ी की नाव (एक इंजन वाली) जब्त कीं।”
अभी-अभीः विक्रम लैंडर से संपर्क से पहले चंद्रयान-2 ऑर्बिटर ने किया सबसे बड़ा काम, इसरो ने दे दी पूरी जानकारी

https://twitter.com/ANI/status/1182966843977289728?ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि इन नावों से या आसपास अभी तक कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं किया गया है।
पाकिस्तान की नाव मिलने के बाद इलाके में व्यापक सर्च ऑपेशन शुरू कर दिया गया और यह अभी भी जारी है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले सप्ताह भी बीएसएफ ने पाकिस्तान को दो मछली पकड़ने वाली नाव जब्त की थीं।
बड़ी खबरः चंद्रयान 2 के बारे में इसरो चीफ के सिवन ने किया बड़ा ऐलान, जवाब सुनकर फैल गई खुशी की लहर…

बता दें कि कुछ वक्त पहले खुफिया एजेंसियों ने इस बात की आशंका जाहिर की थी कि समुद्री रास्ते के जरिये देश में आतंकी घुस सकते हैं। इसके बाद भारत की तटीय सीमा पर चौकसी को बढ़ा दिया गया।
इस अलर्ट के बाद तमिलनाडु समेत कई प्रदेशों में एटीएस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई संदिग्ध धरे।

बिग ब्रेकिंगः चंद्रयान 2 को लेकर के सिवन ने अचानक किया बड़ा ऐलान, कहा- अब हमें…

Hindi News / Miscellenous India / गुजरातः बीएसएफ ने चलाया विशेष जांच अभियान, समुद्र किनारे पाकिस्तान की 5 नाव जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो