75.97 लाख हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या हेल्थ मिनिस्ट्री ( Health Ministry ) की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46,791 नए मामले सामने आए। जो अन्य दिनों की तुलना में बहुत कम है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 587 रही।
नए मामलों के साथ ही कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 75.97 लाख हो गई है। देश में अब तक कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,15,197 हो गई।
Scientist Patrick Wallace का दावा : वैक्सीन से कोरोना संक्रमण रोकना संभव नहीं, इन्फेक्शन होगा कम एक्टिव मरीजों की संख्या 8 लाख से कम मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से संक्रमित सक्रिय मामलों की संख्या 8 लाख से कम बनी रही। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 7,48,538 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल संक्रमण के मामलों का 10.45 फीसदी है।
67,33,329 मरीज इलाज के बाद घर लौटे बता दें कि भारत में अबतक कोरोना के कुल 75,97,064 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 7,48,538 ऐक्टिव केस हैं जबकि 67,33,329 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। ये लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
वहीं तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1486 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1891 लोग संक्रमण मुक्त हुए और 7 लोगों की मौत हुई।
Covid-19 : फरवरी 2021 तक देश की 50% आबादी पर कोरेना संक्रमण का खतरा