scriptGalwan Impact : अमित शाह ने साधा निशाना, बोले –  राहुल गांधी ओछी राजनीति के बदले एकजुटता दिखाएं | Galwan Impact : Amit Shah targets the target says - Rahul Gandhi show solidarity in return for politics | Patrika News
विविध भारत

Galwan Impact : अमित शाह ने साधा निशाना, बोले –  राहुल गांधी ओछी राजनीति के बदले एकजुटता दिखाएं

भारतीय जवान के एक पिता की ओर से जारी वीडियो को पेशकर अमित शाह ने राहुल गांधी को दी नसीहत।
भारतीय सेना एक मजबूत सेना है और चीन को हरा सकती है।
राहुल गांधी राजनीति न करें। मेरे बेटे ने सेना में लड़ाई लड़ी और आगे भी लड़ता रहेगा।

Jun 20, 2020 / 02:34 pm

Dhirendra

Amit shah
नई दिल्ली। भारत-चीन सेना के बीच गलवान हिंसक झड़प के बाद से सियासी आरोप-प्रत्यारोप को सिलसिला जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सर्वदलीय बैठक में स्थिति स्पष्ट करने के बाद भी बयानबाजी का दौर थमा नहीं है।
अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गवलान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में घायल हुए भारतीय सेना के जवान के पिता का एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में घायल जवान का पिता कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार पर आरोप लगाने वाले बयान की आलोचना कर रहे हैं।
https://twitter.com/AmitShah/status/1274201574915493888?ref_src=twsrc%5Etfw
जवान के पिता का राहुल को सुझाव

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से भारतीय सेना के जवान के पिता का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि एक बहादुर जवान के पिता बोल रहे हैं और उनके पास राहुल गांधी के लिए एक बहुत स्पष्ट संदेश है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश एकजुट है, राहुल गांधी को भी ओछी राजनीति से ऊपर उठना चाहिए। राष्ट्रीय हित के साथ एकजुटता में खड़े होना चाहिए।
भारतीय सेना मजबूत सेना

अमित शाह ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें गलवान घाटी में घायल भारतीय सैनिक के पिता कह रहे हैं कि भारतीय सेना एक मजबूत सेना है और चीन को हरा सकती है। राहुल गांधी इसमें राजनीति न करें। मेरे बेटे ने सेना में लड़ाई लड़ी और सेना में लड़ता रहेगा।
Delhi में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3137 नए मामले आए सामने

सर्वदलीय बैठक के बाद राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय क्षेत्र को चीन को सौंप दिया है।
कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि अगर यह भूमि चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए? वे कहां शहीद हुए?

राहुल ट्वीट कर पहले भी पूछे थे सवाल

शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गलवान में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प को लेकरएक ट्वीट में कहा कि – अब यह स्पष्ट हो गया है कि :
1. गलवान में चीनी हमला पूर्व नियोजित था।

2. भारत सरकार सो रही थी और उसने समस्या से इनकार कर दिया था।

3. इसकी कीमत हमारे शहीद जवानों को चुकानी पड़ी।

विदेश मंत्री दे चुके हैं राहुल को जवाब
विदेश मंत्री जयशंकर ने जवाब दिया था कि 1996 और 2005 में हुए दो द्विपक्षीय समझौतों के प्रावधानों के मुताबिक दोनों देशों की सेनाएं आग्नेयास्त्रों का उपयोग नहीं करती हैं। राहुल गांधी द्वारा सवाल किए जाने के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, हम तथ्य को स्पष्ट कर दें। सीमा ड्यूटी पर सभी सैनिक हमेशा अपने पास हथियार रखते हैं, खासकर जब वे चौकी से बाहर निकलते हैं।
बता दें कि पीएम मोदी ने भारत-चीन तनाव पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है। प्रधानमंत्री ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़पों को लेकर बुलाई गई इस बैठक के अंत में कहा कि चीन ने जो किया है उससे पूरा देश आहत और आक्रोशित है।

Hindi News / Miscellenous India / Galwan Impact : अमित शाह ने साधा निशाना, बोले –  राहुल गांधी ओछी राजनीति के बदले एकजुटता दिखाएं

ट्रेंडिंग वीडियो