scriptदेश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती, पीएम-राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि | first education minister Maulana Abul Kalam Azad birth anniversary | Patrika News
विविध भारत

देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती, पीएम-राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

11 नवंबर 1888 को मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म मक्का में हुआ था।

Nov 11, 2018 / 01:42 pm

Shivani Singh

modi

देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती, पीएम-राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की आज जयंती है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 11 नवंबर 1888 को मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म मक्का में हुआ था। उनके सम्मान में 11 नवंबर को ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। वहीं, आज आचार्य जे.बी.कृपलानी को भी उनकी जयंती।

यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या से तलाक: शांति की तलाश में तेज प्रताप, कहा- ‘भाई मुझे अपनी जिंदगी जी लेने दो’

मौलाना अबुल कलाम आजाद और जे.बी.कृपलानी की जयंती पर ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘आचार्य जे.बी.कृपलानी और मौलाना अबुल कलाम आजाद को उनकी उनकी जंयती पर याद कर रहा हूं। दोनों आदर्श शख्सियतों की स्वतंत्रता संग्राम और सार्वजनिक कल्याण, समानता, शिक्षा और न्याय को लेकर उल्लेखनीय भूमिका कभी नहीं भुली जाएगी।’

 

वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, ‘स्वाधीनता सेनानी, विद्वान और भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

कौन है मौलाना अबुल कलाम आजाद

बता दें कि मौलाना अबुल कमला आजाद का जन्म 11 नवंबर 1888 को मक्का में हुआ था। उनके जन्म को ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। शिक्षामंत्री रहते हुए मौलाना आजाद ने शिक्षा और संस्कृति को विकसित करने के लिए उत्कृष्ट काम किया। उन्होंन कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना की। आइआइटी और यूजीसी की स्थापना का श्रेय उन्हीं को जाता है। यही नहीं संगीत नाटक अकादमी, साहित्य अकादमी और ललित कला अकादमी की स्थापना भी उन्हीं के कार्यकाल में हुई थी।

Hindi News / Miscellenous India / देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती, पीएम-राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

ट्रेंडिंग वीडियो