scriptहिमाचल के कांगड़ा में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई तीव्रता | Earthquake of magnitude in Kangra of Himachal Pradesh | Patrika News
विविध भारत

हिमाचल के कांगड़ा में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भूकंप के झटके महसूस किए गए
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 मैग्नीट्यूड मापी गई है
इस दौरान किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं

Dec 17, 2019 / 12:37 pm

Mohit sharma

e.png

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 मैग्नीट्यूड मापी गई है।

हालांकि इस दौरान किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके लगते ही लोगों की चीखें निकल गईं।

लोग अपने घरों से निकल कर बाहर की ओर भागे। लोगों में खौफ का आलम यह था कि वो काफी समय तक घर में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने 2 पाक सैनिक और तीन घुसपैठियों को किया ढेर

 

https://twitter.com/ANI/status/1206815699949125632?ref_src=twsrc%5Etfw

बिहार: मुजफ्फरपुर में जिंदा जलाई गई युवती ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

इससे पहले 14 दिसंबर को महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई थी। भूकंप सुबह 5.22 मिनट पर उस समय आया था, जब लोग सोकर भी नहीं उठे थे।

हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसार की जानकारी नहीं थी। जबकि इससे पहले कल उत्तराखंड की धरती भूकंप के झटके से हिल उठी थी।

जामिया हिंसा के बाद अब कन्हैया कुमार ने सरकार को घेरा, बोले— नहीं चाहिए सावरकर के सपनों का भारत

यहां चमोली जिले में जब लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए तो उनके होश उड़ गए। यहां रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई थी।

हालांकि इस बार भूकंप का केंद्र जोशीमठ के पास 14 किलोमीटर नीचे था।

Hindi News / Miscellenous India / हिमाचल के कांगड़ा में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई तीव्रता

ट्रेंडिंग वीडियो