Former President Pranab Mukherjee का निधन, Corona Test में पाए गए थे पॉजिटिव
इस दौरान प्रणब मुखर्जी ने अपने भाषण से पहले डॉ हेडगेवार के निवास का दौरा किया। सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह रही कि जब प्रणब न यहां विज़िटर बुक में लिखा, ‘मैं आज यहां भारत मां के महान सपूत डॉ के बी हेडगेवार को श्रद्धांजलि देने आया हूं।’ प्रणब मुखर्जी ने जैसे ही यह मैसेज लिखा, विजिटर बुक के पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। यही सोशल मीडिया पर प्रणब मुखर्जी का भाषणा भी खुब चर्चित हुआ। आपको बता दें कि डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार वो शख्स थे, जिन्होंने आरएसएस खड़ा किया।
Pranab Mukherjee के निधन पर देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक, जानें क्यों भावुक हो गए PM Modi
वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है।
आरएसएस ने उन्हें अपना मार्गदर्शक बताते हुए निधन को संगठन के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह सुरेश भय्याजी जोशी के हवाले से जारी बयान में कहा गया है कि मुखर्जी का जाना संघ के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
संघ ने कहा, कुशल प्रशासक, राष्ट्र-हित सर्वोपरि का भाव जीवन में रख, राजनैतिक अस्पृश्यता से परे व सभी दलों में समान रूप से सम्मानित, मितभाषी, लोकप्रिय पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज अपनी जीवन यात्रा पूर्ण कर परम तत्व में विलीन हो गए।