विजय माल्या की संपत्ति 23 जून को होगी नीलाम, SBI की अगुवाई में 6200 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद
महापात्रा के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख
डॉ. गुरुप्रसाद महापात्रा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, डीपीआईआईटी के सचिव गुरुप्रसाद महापात्र के निधन से दु:खी हूं। मैंने उनके साथ गुजरात और केंद्र में काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें प्रशासनिक मुद्दों की गहरी समझ थी और उन्हें अभिनव प्रयोगों के प्रति जज्बे के लिए जाना जाता था। उनके परिवार के सदस्यों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
राम के नाम पर भिड़े शिवसेना-बीजेपी कार्यकर्ता: पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 30 के खिलाफ मामला दर्ज
पीयूष गोयल ने जताई संवेदना
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्विटर के जरिए डॉ गुरुप्रसाद महापात्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि डीपीआईआईटी सचिव डॉ गुरुप्रसाद महापात्र के नुकसान के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। उनकी लंबे समय से सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण ने एक स्थाई प्रभाव छोड़ा है। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष भी रह चुके है महापात्रा
साल 1986 बैच के एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी, डॉ. गुरुप्रसाद महापात्रा ने अगस्त 2019 में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया था। आपको बता दें कि डॉ. गुरुप्रसाद महापात्रा एयरपोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष भी रहे थे। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी को आगे बढ़ने के लिए एक नई दिशा दी थी। उनके निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है।