सावधान: दिल्ली-NCR में ऐसे वाहनों के प्रवेश पर रोक, जानिए आपके पास है कौन सी गाड़ी?
ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है
आपको बता दें कि ड्राइविंग के दौरान अगर आप गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपने गाड़ी में डैश बोर्ड पर मोबाइल होल्डर नहीं लगवाया है तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में इस तरह की मामलों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। दिल्ली में पिछले दिनों ड्राइविंग के दौरान हाथ में मोबाइल पर गूगल मैप फोलो कर रहे एक युवक का दिल्ली पुलिस ने चालान काट दिया। पुलिस की मानें तो गाड़ी चलाते समय हाथ में मोबाइल रखना, मोबाइल को वॉच करना या मोबाइल पर बात करना गैर-कानूनी है। यही वजह है कि पुलिस ने युवक का चालान काट दिया।
सभी वाहनों के लिए जरूरी नहीं FASTag! जानिए कहां, कैसे बनवाएं और कितनी फीस?
भरना पड़ सकता है पांच हजार रुपए तक जुर्माना
ऐसे में अगर आप गाड़ी चलाते समय हाथ में मोबाइल रखकर गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं तो पुलिस आप पर कार्रवाई कर सकती है और आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसलिए उचित होगा कि आग समय रहते गाड़ी के डैशबोर्ड पर मोबाइल होल्डर लगवा लें। पुलिस वालों का तो यहां तक कहना है कि इस गैर-कानूनी गतिविधि के लिए आपको पांच हजार रुपए तक जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।