अमित शाह पहुंचे बिहार, कांग्रेस ने काले झंडे तो आरजेडी ने पकौड़े तल कर किया विरोध
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली सरकार सभी आरडब्ल्यूए व बाजार संघों की जल्द एक बैठक बुलाएगी, जिसमें दिल्ली भर में सीसीटीवी लगाए जाने को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा की जाएगी।’ दिल्लीवासियों की सुरक्षा में सुधार के लिए सीसीटीवी का लगाना आम आदमी पार्टी के 2015 के चुनावी घोषणापत्र का प्रमुख वादा था।
यह भी पढे़ं-नाटो महासचिव ने स्वीकारा, सहयोगी सदस्य देशों के बीच असहमति अभी दूर नहीं हुई
सीसीटीवी कैमरों से लैस होगी दिल्ली
वहीं, लगातार बढ़ रही रेप और अन्य वारदातों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले दिल्ली के सभी इलाकों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कनरे का वादा किया था। अब केजरीवाल सरकार इस वादे को पूरा करने की ओर आगे बढ़ते हुए इस संबंध में आरडब्ल्यूए से मुलाकात करेगी।
हिमाचल: भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने दी ऊंचाई वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह
दिल्ली सरकार और एलजी की जंग
बता दें कि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच चल रही अधिरकारों की जंग पर देश की सर्वोच्च न्यायालय ने कुछ दिन पहले ही फैसला सुनाया था। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने एलजी के अधिकार को भूमि, पुलिस और सार्वजनिक व्यवस्था तक सीमित कर दिया था। लेकिन न्यायालय का फैसला आने के बाद अब आईएएस अधिकारियों के दबादले ने फिर से इस जंग को हवा दे दी है। वहीं, केजरीवाल ने एल जी को खत लिख कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने के संबंध में सवाल पूछा था।