दिल्ली हाई कोर्ट में गुरुवार को दिल्ली हिंसा से जु़ड़े कई मामलों को लेकर सुनवाई हुई। दरअसल दंगों से पहले भड़काउ भाषण देने वाले नेताओं पर तत्काल मामला दर्ज करने और हिंसा प्रभावितों को सरकार मदद मुहैया कराने समेत कई मुद्दे पर याचिकाएं दायर की गई थीं।
पिछली सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 12 मार्च तक का समय दिया था।
आपको बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24-25 फरवरी को हुई व्यापक हिंसा में अब तक 53 लोगों की जान जा चुकी है और 100 से ज्यादा घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।