DMRC Fines: Delhi Metro में यात्रा के दौरान इन नियमों का नहीं रखा ध्यान तो लगेगा तगड़ा जुर्माना
10 हजार का जुर्माना
रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेशल ड्राइव के तहत दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट अगले महीने से वाहनों पर नजर रखेगा। इस दौरान अगर किसी वाहन पर दोनों नहीं पाए जाते हैं, तो पांच हजार से लेकर 10 हजार तक के जुर्माना भरना पड़ेगा। राजधानी दिल्ली में 2012 के बाद आने वाले सभी वाहनों से डिजिटल वाहन निकल रहे हैं। ये ऐसे वाहन हैं जो इससे पुराने हैं। नंबर प्लेन न होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सर्वोच्च न्यायालय का आदेश
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के अक्टूबर 2018 के आदेश के बाद भी रंग-कोडित ईंधन स्टिकर वाले वाहनों की संख्या बहुत कम है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एचएसआरपी के बिना कम से कम 40 लाख वाहन हैं जिनमें कार और दोपहिया दोनों शामिल हैं। जबकि ईंधन स्टिकर केवल कारों के लिए आवश्यक हैं, जो केवल 3.5 लाख के आसपास हैं।
Train में नहीं मिली कंफर्म सीट तो यात्रियों को मिलेगा Flight से जाने का मौका, जानें कैसे?
क्या रंग का मतलब है?
हल्के नीले रंग का स्टिकर पेट्रोल या सीएनजी संचालित वाहन को प्रदर्शित करेगा, जबकि नारंगी डीजल को चिह्नित करेगा। HSRP और ईंधन स्टिकर 2 अक्टूबर 2018 से पंजीकरण के समय वाहनों पर चिपकाए गए हैं। हालांकि, वाहन मालिकों की उदासीनता के अलावा, HSRP और ईंधन स्टिकर दोनों के बारे में अभी भी स्पष्टता और जागरूकता की कमी है।