सफदरजंग के डॉक्टर्स ने बताया कि सभी कोरोना ( Coronavirus in India ) से संक्रमित सभी 6 मरीज ठीक हो गए हैं, लेकिन फिलहाल उनको घर पर ही आइसोलेशन में ( isolation Ward ) में रखा गया है।
क्या है कोरोनो वायरस, कैसे हुई इसकी शुरुआत और अब दुनिया के लिए बना कितना बड़ा खतरा?
सफदरजंग हॉस्पिटल सुप्रीटेंडेंट डॉ. बलविंदर सिंह के अनुसार कोरोना के ये चारों मरीज 14 दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे। अब चूंकि सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं, इसलिए उनको घर भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में भर्ती करोनो के अन्य मरीजों में सुधार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का सबसे पहला मरीज मयूर विहार इलाके में मिला था।
जिसके बाद दिल्ली में कोरोना की वजह से काफी दहशर फैल गया था। लेकिन इस मरीज को भी ठीक होने के बाद हॉस्पिटल ने छुट्टी दे दी।
कोरोना वायरस को लेकर गुजरात सरकार सख्त, अब सरेआम थूकने पर लगेगा जुर्माना
डॉक्टर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि इन लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज किया जा रहा है।
14 दिन बाद जब इनकी जांच की गई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। जिसके बाद उनको एहतियात बरने की सलाह देते हुए हॉस्पिटल से छुट्टी दे गई।
चीन से निकला नोवल कोरोनावायरस (कोविड -19) दुनिया में तेजी से फैल रहा है।
इस जानलेवा वायरस से अब तक 149,000 से अधिक लोगों को संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 5,500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/coronavirus-patient-increased-to-101-in-india-after-maharashtra-five-new-positive-case-5893512/" target="_blank" rel="noopener">भारत में 100 के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, पाक समेत 5 देशों के बॉर्डर सील
href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/impact-of-coronavirus-outbreak-in-rainy-season-5891612/" target="_blank" rel="noopener">क्या बारिश से और फैलता है घात? href="https://www.patrika.com/topic/coronavirus/" target="_blank" rel="noopener">कोरोना वायरस ??, जानें तापमान से वायरस का संबंध?
वहीं, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र में शनिवार देर रात कोरोना के पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है।