एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी सलमान उर्फ अरमान के रूप में हुई है। वह एक ड्रग एडिक्ट प्रतीत होता है। बीती रात 22 वर्षीय सलमान ने पीसीआर को कॉल करके पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और तलाशी अभियान शुरू कर दी। रातभर की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सलमान से पूछताछ की जा रही है।
इस वजह से सलमान ने दी पीएम मोदी को धमकी
पुलिस ने आरोपी सलमान से पूछताछ की तो कई अहम बातों का खुलासा हुआ। आरोपी सलमान ने पुलिस को बताया कि वह जेल जाना चाहता था, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल किया। हालां, आरोपी सलमान कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था।
मोदी सरकार पर अनुपम खेर ने साधा निशाना, कहा- ‘छवि बनाने से ज्यादा जरूरी है जान बचाना’
दिल्ली पुलिस ने बताया ‘आरोपी ने कॉल कर कहा था- मुझे मोदी को मारना है। इसके बाद जब पड़ताल शुरु की गई और टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर आरोपी सलमान को खजूरी खास इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सलमान ने बताया कि वह नशे का आदि है। साथ ही ये भी पता चला कि वह बेल पर जेल से बाहर आया है। उसके खिलाफ थाने में पहले से मुकदमा दर्ज है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे जेल के अंदर जाना है, इसलिए जानबूझकर पुलिस को कॉल किया था।’
पहले भी पीएम मोदी को मिल चुकी है धमकी
आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पिछले साल नवंबर 2020 में एक शख्स ने पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी भरा कॉल किया था।
पीएम मोदी ने वाराणसी फ्रंटलाइन वर्कर्स का बढ़ाया हौसला, दिया नया मंत्र, कहा- जहां बीमार वहीं उपचार
इसके बाद चारों तरफ सनसनी फैल गई। हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वह नशे की हालत में यह बेवकूफाना हरकत की है। पीएम मोदी को जान से मारने को लेकर कॉल करने के पीछे उसका कोई मकसद नहीं है।