scriptDMRC: चार साल में 74 फीसदी बढ़ी दिल्ली मेट्रो की कमाई, किराया डबल करने से दिखा असर | Delhi Metro Rail Corporation earning gets 74 hike in 4 years | Patrika News
विविध भारत

DMRC: चार साल में 74 फीसदी बढ़ी दिल्ली मेट्रो की कमाई, किराया डबल करने से दिखा असर

डीएमआरसी की आय में पिछले चार साल में 73.55 फीसदी का इजाफा हुआ। दिल्ली मेट्रो ने इस रकम का तकरीबन 50 फीसदी रकम वर्ष 2016-17 और 2017-18 में अर्जित की।

Aug 02, 2018 / 10:06 pm

प्रीतीश गुप्ता

DMRC

DMRC: चार साल में 74 फीसदी बढ़ी दिल्ली मेट्रो की कमाई, किराया डबल करने से दिखा असर

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के राजस्व में पिछले चार साल में 74 फीसदी का इजाफा हुआ है। सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने एक लिखित जवाब में कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने 2014 से लेकर 2018 तक चार साल में क्रमश: 1,505.84 करोड़ रुपए, 1649.19 करोड़ रुपए, 1765.38 करोड़ रुपए और 2612.80 करोड़ रुपए अर्जित किए।
बीटेक कर रहा छात्र अचानक बन गया आतंकी, रोते परिजनों ने लगाई वापस आने की गुहार

किराया डबल करने से बढ़ी कमाई

इन आंकड़ों से जाहिर होता है कि डीएमआरसी की आय में पिछले चार साल में 73.55 फीसदी का इजाफा हुआ। दिल्ली मेट्रो ने इस रकम का तकरीबन 50 फीसदी रकम वर्ष 2016-17 और 2017-18 में अर्जित की। दिल्ली मेट्रो के राजस्व में बड़ी उछाल 2017 में आई जब किराए में दोगुनी वृद्धि की गई। साथ ही पिंक लाइन, मैजेंटा लाइन, वायलेट लाइन और ग्रीन लाइन के खंडों पर जब तीसरे चरण का विस्तार किया गया तो मेट्रो की आमदनी में वृद्धि हुई। मंत्री ने सदन को बताया कि दिल्ली मेट्रो में औसतन 26 लाख लोग रोज सफर करते हैं।
सैन्य अधिकारी पर सीबीआई ने दर्ज किया मर्डर केस, जांच आयोग ने कही चौंकाने वाली बात

98 किमी ट्रैक पर मेट्रो ऑपरेशन शुरू

एक अन्य प्रश्न के जवाब में मंत्री ने सदन को बताया कि डीएमआरसी के तीसरे चरण के विस्तार के तहत निर्धारित 150 किलोमीटर का विस्तार 2020 तक पूरा हो जाएगा, जिसमें 98 किलोमीटर अब तक चालू हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘150 किलोमीटर में 98 किलोमीटर पर परिचालन शुरू हो गया है और 49 किलोमीटर पर जून 2019 तक होगा। बाकी तीन किलोमीटर 2020 के दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।’ डीएमआरसी के अनुसार, दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन से लेकर लाजपत नगर तक 8.53 किलोमीटर पिंक लाइन मेट्रो पर छह अगस्त को आम लोगों के लिए परिचालन शुरू हो जाएगा।

Hindi News / Miscellenous India / DMRC: चार साल में 74 फीसदी बढ़ी दिल्ली मेट्रो की कमाई, किराया डबल करने से दिखा असर

ट्रेंडिंग वीडियो