scriptदिल्ली हाईकोर्ट में अबॉर्शन की समय-सीमा बढ़ाने की याचिका पर सुनवाई, अदालत ने केंद्र से मांगा जवाब | Delhi higcourt seeks reply from Center on petition related to abortion | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली हाईकोर्ट में अबॉर्शन की समय-सीमा बढ़ाने की याचिका पर सुनवाई, अदालत ने केंद्र से मांगा जवाब

दिल्ली हाईकोर्ट में गर्भपात समयसीमा संबंधित याचिका पर सुनवाई
अदालत ने मामले में केंद्र सरकार से मांगा जवाब
कुछ मुद्दों पर वैज्ञानिक तरीके से विचार करने की जरूर: जज

May 28, 2019 / 05:13 pm

Shweta Singh

Delhi HighCourt on Abortion related law

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने गर्भपात समयसीमा संबंधित याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। इस याचिका में गर्भपात की समय-सीमा ’20 हफ्ते से बढ़ाकर 24 या 26 हफ्ते’ तक करने की मांग की गई है। कोर्ट ने सरकार से इस पर जवाब मांगा है और मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त के लिए निर्धारित की है। मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति बृजेश सेट्ठी की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि कुछ मुद्दों पर वैज्ञानिक तरीके से विचार करने की जरूरत होती है।

‘निजता के अधिकार का उल्लंघन’

बता दें कि यह याचिका सामाजिक कार्यकर्ता और वकील अमित साहनी ने दायर की थी। याचिकाकर्ता ने सरकार को मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) विधेयक की धारा 3(2)(B) में उचित संशोधन करने की मांग की है। याचिका में गर्भपात के लिए 20 हफ्तों की समय-सीमा को बढ़ाकर आगे 4 या 6 हफ्तों तक करने के लिए आदेश देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने कहा कि MTP विधेयक प्रेग्नेंसी के 20 हफ्तों बाद भ्रूण के गर्भापात की इजाजत नहीं देता है, जो निजता के अधिकार का उल्लंघन है। याचिकाकर्ता का कहना है कि अगर भ्रूण किसी गंभीर असामान्यता का शिकार है, तो भी गर्भपात करने की अनुमति नहीं दी जाती है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे पीएम मोदी, ट्वीट की मुलाकात की तस्वीरें

असामान्य भ्रूण मामले में होती है दिक्कत

याचिका में आगे लिखा गया है, ‘इस बात का पर्याप्त जोखिम है कि अगर ऐसे बच्चे का जन्म होता है तो उसे शारीरिक या मानसिक असामान्यता का सामना करना पड़ेगा। वहीं, जब दुष्कर्म की वजह से प्रेग्नेंसी हो या फिर महिला और पति द्वारा प्रयोग किए गए साधन के विफल होने की स्थिति में गर्भाधान होता है तो यह विधेयक इस पर कुछ नहीं कहता। अगर गर्भपात विधेयक के अनुसार नहीं किया जाता है तो यह भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।’ याचिकाकर्ता ने दलील दी है कि भ्रूण की असमान्यता की पहचान 18 से 20 हफ्तों में होती है और अभिभावक के लिए एक से दो हफ्ते का समय यह निर्णय लेने के लिए बहुत कम होता है कि गर्भपात कराए या नहीं।

महिलाओं के स्वास्थ्य और जिंदगी पर खतरा

गैर-कानूनी और गुप्त रूप से अबॉर्शन का हवाला देते हुए, याचिका में कहा गया, ‘कानूनी अनुमति के अभाव में लोग अवैध तरीके से गर्भपात कराते हैं। इसमें ज्यादातर मामलों का निपटारा किसी गैरपेशेवर लोगों द्वारा बिना साफ-सुथरे ढंग से किए जाता है। इससे हजारों महिलाओं की जिंदगी पर खतरा उत्पन्न होता है।’

बिहार: JDU विधायक के घर LPG सिलिंडर फटने से हादसा, पत्नी की हालत गंभीर

अविवाहिता और विधवाओं को भी मिले अधिकार

साहनी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि महिला की निजता, गरिमा और शारीरिक शुचिता के अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिए। साहनी ने इसके अलावा यह भी मांग की कि अविवाहित महिलाओं और विधवाओं को भी MTP विधेयक के अंतर्गत गर्भपात कराने का अधिकार मिलना चाहिए।

खेलें पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए खेलें पत्रिका http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली हाईकोर्ट में अबॉर्शन की समय-सीमा बढ़ाने की याचिका पर सुनवाई, अदालत ने केंद्र से मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो