मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूलों के खिलाफ अब दिल्ली सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल दिल्ली सरकार पहले ही हिदायत दे चुकी थी, कि कोरोना जैसी महामारी के बीच कोई भी स्कूल फीस बढ़ोतरी का फैसला नहीं लेगा और अगर लेगा तो पहले सरकार से मंजूरी लेगा। लेकिन कुछ स्कूलों इस सरकारी आदेश की अनदेखी करते हुए मनमानी फीस वसूलना शुरू कर दी थी।
तंबाकू-सिगरेट सेवन करने वालों को लेकर सरकार की चेतावनी, जाने क्या हुआ बड़ा बदलाव दिल्ली सरकार ने ऐसे ही स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। इसके तहत दिल्ली के शिक्षा विभाग ( Delhi Edcucation Department ) ने फीस के नियमों का उल्लंघन करने पर निजी स्कूल एपीजे के दक्षिणी दिल्ली की दो शाखाओं को नोटिस जारी कर इन्हें सील कर दिया है।
इनमें से एक शाखा पंचशील पार्क ( Panchseel park ) में है दूसरा साकेत ( Saket ) में है। दिल्ली सरकार ने स्कूल के प्रबंधन और स्कूल के संचालन प्रमुखों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दिया।
उधर..स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उनका कहना है कि वे कानून के तहत ही काम कर रहे थे और छात्रों का हित उनके लिए सर्वोपरि है। शिक्षा विभाग ने लगाया ये आरोप
शिक्षा निदेशालय का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण जब लॉकडाउन है और आपातकाल की स्थिति है। ऐसे में स्कूल फीस वसूली को लेकर दबाव बना रहा है। निदेशालय का कहना है कि स्कूल ने अनधिकृत रूप से फीस बढ़ाया है जो कि शिक्षा निदेशालय के नियमों का उल्लंघन है।
रिकॉर्डतोड़ बारिश ने बढ़ाई मुश्किल, चक्रवाती तूफान अंफन को लेकर जारी हुआ अलर्ट वहीं स्कूल प्रिंसिपल की मानें तो उन्होंने नियमों के तहत ही फीस में बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि फीस से जुड़े सभी कदम शिक्षा निदेशालय से मिले आदेश के मुताबिक ही उठाए जाते हैं।
हमने निश्चित तौर पर अभिभावकों को फीस भरने के लिए किसी तरह का दबाव नहीं डाला है। पंचशील पार्क शाखा के लगभग 100 फीसदी अभिभावकों ने सत्र 2019-20 की फीस जमा करवा दी है और अधिकतर ने इस सत्र के एक महीने का शिक्षण शुल्क जमा कर दिया है।