प्राथमिक उपचार के बाद दमकलकर्मी वापस ड्यूटी पर लौट आए। अब तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है और डीएफएस ने कहा कि कोई भी फैक्ट्री के अंदर नहीं फंसा हुआ है।
CAA और NRC के बाद अब NPR की तैयारी में मोदी सरकार, कैबिनेट बैठक में आज मिल सकती है मंजूरी
आपको बता दें कि दिल्ली में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इससे पहले रविवार को किराड़ी के इंदर एनक्लेव में एक चार मंजिला इमारत में आग लगने 9 लोगों की जिंदा जलने से मौत दर्दनाक मौत हो गई थी।
पुलिस ने इमारत से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई। जानकारी के अनुसार यह आग कपड़े के एक गोदाम में लगी।
घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। आग की चपेट में वहां सो रहे एक दर्जन से अधिक लोग आए गए, जिनमें से 9 लोगों की झुलसने से मौत हो गई।
झारखंड: 27 को सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, मंत्री मंडल में इनको मिलेगी जगह
झारखंड: लालू और राबड़ी ने किया जीत का स्वागत, हेमंत सोरेन को दी बधाई
घायलों को संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आग पहले चार मंजिला इमारत के निचले हिस्से में गोदाम में लगी।
इसके बाद यहां एक गैस सिलेंडर धमाका हुआ। हादसा उस समय हुआ जब मकान मालिक और किरायदार का पूरा परिवार सो रहा था।