scriptCOVID-19: Delhi में वेतन न मिलने से नाराज Docters, सामूहिक इस्तीफा की दी धमकी | Delhi: Doctors threaten mass resignation for not giving salary | Patrika News
विविध भारत

COVID-19: Delhi में वेतन न मिलने से नाराज Docters, सामूहिक इस्तीफा की दी धमकी

Delhi में Coronavirus Infection के बीच डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफे देने की धमकी है
Delhi Hospitals में कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर 3 माह से वेतन न मिलने से नाराज हैं

Jun 11, 2020 / 09:02 pm

Mohit sharma

COVID-19: Delhi में वेतन न मिलने से नाराज Docters, सामूहिक इस्तीफा की दी धमकी

,,COVID-19: Delhi में वेतन न मिलने से नाराज Docters, सामूहिक इस्तीफा की दी धमकी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फैलते कोरोना संक्रमण ( Coronavirus in Delhi ) के बीच डॉक्टरों ( Delhi Docters ) ने सामूहिक इस्तीफे ( Mass resignation ) देने की धमकी है।

दिल्ली के अस्पतालों ( Delhi Hospitals ) में दिन-रात रह कर कोरोना ( Coronavirus ) से जंग लड़ रहे डॉक्टर पिछले तीन माह से वेतन न मिलने से नाराज हैं।

यही वजह है कि उन्होंने मांग पूरी न होने पर सरकार को हड़ताल पर जाने की धमकी दी है।

गौरतलब है कि दिल्ली के हिंदू राव हॉस्पिटल ( Hindu Rao Hospital ) और कस्तूरबा हॉस्पिटल ( Kasturba Hospital ) समेत कई अस्पतालों में डॉक्टरों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं दिया गया है।

Coronavirus Crisis: महानगरों से जाने वालीं Trains Full, छोटे शहरों से खाली लौट रही गाड़ियां

gh.png

इस बात से नाराज रेज़ीडेंट डॉक्टरों ने सरकार को 16 जून तक की दी मोहलत दी है। जबकि वेतन न मिलने पर 16 जून के बाद काम पर न आने की बात कही है।

इस बीच हिंदू राव हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया है।

डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जाता तो वह ड्यूटी पर नहीं आएंगे।

इसके साथ ही 18 जून तक वेतन न मिलने पर सभी डॉक्टर सामूहिक इस्तीफा देने के लिए मजबूर होंगे।

COVID-19: Rahul Gandhi अमरीकी डिप्लोमेट से करेंगे बातचीत, Corona Crisis पर होगी बातचीत

https://twitter.com/ANI/status/1271094764381761536?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, कस्तूरबा हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको मार्च, अप्रैल और मई का वेतन नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहा कि चूंक यह समय हड़ताल पर जाने का नहीं है, इसलिए हमने सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

इस समय सरकार और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विशेषज्ञों को राजधानी में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन फैलने का डर सता रहा है।

Jammu-Kashmir Police ने किया Narco Terror Module का भंडाफोड़ ,LeT के तीन सहयोगी गिरफ्तार

https://twitter.com/ANI/status/1271031553628364803?ref_src=twsrc%5Etfw

Muzaffarnagar :गुड़ बनाने में किया जा रहा था Plastic waste का इस्तेमाल, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

हालांकि आईसीएमआर ने कहा है कि दिल्ली में अभीतक कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। वहीं, राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के कारण कम से कम 2,098 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

 

 

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: Delhi में वेतन न मिलने से नाराज Docters, सामूहिक इस्तीफा की दी धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो