कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। देश की राजधानी में तत्काल प्रभाव से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।
यह आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह की गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी। साथ ही आवाजाही पर भी पाबंदी रहेगी। इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को राहत दी जाएगी।
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, करीब चार हजार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं और टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट भी साढ़े पांच फीसदी से ऊपर हो गया है। यही वजह है कि केजरीवाल सरकार अब सख्ती के मूड में है।
लॉकडाउन को लेकर ये बोले थे सीएम
दिल्ली में पिछले तीन हफ्तों से कोरोना के नए मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि हाल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राजधानी में नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन पहले की तुलना में इस बार संक्रमण दर कम है। ऐसे में फिलहाल लॉकडाउन करने की जरूरत नहीं है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कह चुके हैं हमारा ज्यादा फोकस कंटेनमेंट जोन बढ़ाने और वैक्सीनेशन पर रहेगा। लॉकडाउन लगाना इस समस्या का समाधान नहीं है।
इसी तरह 3 अप्रैल को 3,567 और 2 अप्रैल को 3,594 मामले सामने आए थे।