क्या शुरू हो गई कोरोना की तीसरी लहर! महाराष्ट्र के सिर्फ एक जिले में मिले 8 हजार संक्रमित बच्चे
नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था
शिशु वार्ड में कोरोना पॉजिटिव पाए गए ढाई महीने के बच्चे को रविवार सुबह छह बजे भर्ती कराया गया था। इससे पहले उसका इलाज दरभंगा के आरबी मेमोरिल में हो रहा था। मामला गंभीर होने के कारण उसे एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया गया। जब बच्चे की कोरोना जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद परिजन दूसरे अस्पताल ले गए जहां शाम 4:30 बजे उसकी जान चली गई।
तीन बच्चों को शिशु वार्ड में भर्ती कराया
अस्पताल ने बच्चे की मौत कोरोना से होने की पुष्टि की है। उसकी डेड बॉडी को कोविड प्रोटोकॉल के तहत एंबुलेंस से मधुबनी भेज दिया गया है। वहीं दूसरा मामला इटहरवा गांव का है। यहां के निवासी रामपुनीत यादव व उनकी पत्नी आशा देवी के एक बच्चे की मौत 15 दिन पहले घर पर हो गई। इसके बाद बाकी तीन बच्चे चंदन (14 वर्ष), पूजा (12 वर्ष) व आरती (8 वर्ष) बीमार गए। सभी को 28 मई की शाम शिशु वार्ड में भर्ती करवाया।
29 मई की शाम को चंदन की मौत हो गई। उसका दाह संस्कार कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया। दाह संस्कार कर वे लोग लौटे ही थे कि रात को बेटी पूजा की मौत हो गई। इसके बाद 30 मई को दो बजे के करीब बेटी आरती की भी मौत हो गई। सभी बुखार, सांस फूलने, हाथ में सूजन से परेशान थे।
50 दिन के बाद देखने को मिले सबसे कम कोरोना के नए मामले, 20 दिनों में 75000 से ज्यादा लोगों की मौत
निमोनिया के कारण हुई मौत
तीन बच्चों की मौत शिशु वार्ड में बीते 24 घंटे में निमोनिया के कारण हुई थी। इनकी कोरोना जांच करवाई गई, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई। डाक्टरों का कहना है कि उन्हें देरी से अस्पताल में पहुंचाया गया। सभी के खून की कमी आई गई थी। सभी निमोनिया से पीड़ित पाए गए। डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के दौरान हार्ट फेल होने से उनकी मौत हो गई।