गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव ने बताया कि तटीय इलाकों ( Coastal areas ) में रहने वाले मछुवारों, कच्चे घरों में रहने वाले लोगों और समंदर के किनारे के बहुत से गांवों को ख़ाली कराया जा रहा है ।
लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक़ तूफ़ान निसर्ग तट से लगभग 450 किलोमीटर दूर है।
इसके बुधवार दोपहर के बाद कभी भी महाराष्ट्र और गुजरात के तट पर पहुँचने की उम्मीद है।
Delhi Border Seal को लेकर बना असमंजस, पुलिस बोली- हमारे पास नहीं कोई आदेश
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात उत्तर-पूर्व की ओर बढऩे के बाद हरिहरेश्वर और दमन के बीच उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों से टकराएगा।
एनडीआरएफ ने गुजरात में पहले ही 15 टीमें तैनात कर दी है, जिनमें से दो टीमों को रिजर्व रखा गया है।
इसके अलावा महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 16 टीमें तैनात की गई हैं, जिनमें से सात टीमों को रिजर्व रखा गया है।
एनडीआरएफ की एक-एक टीम दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली में तैनात की गई है। एनडीआरएफ निचले तटीय इलाकों से लोगों को खाली कराने में राज्य सरकारों की मदद कर रहा है।
वहीं, डीजीसीए ने भी निसर्ग तूफान को देखते हुए एक सर्कुलर निकाला है। इसमें पायलट्स के लिए गाइडलाइन जारी की गई है।
पंजाब: HC ने 20 हजार की शाही संपत्ति का किया बंटवारा, बेटियों को मिलेगा 75% हिस्सा
Manoj Tiwari की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से छुट्टी, BJP ने Adesh Gupta को सौंपी कमान
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी से सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात की। अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को राहत एवं बचाव कार्य में केंद्र की पूरी मदद का भरोसा दिलाया।
मंगलवार को अमित शाह ने राज्यों से कहा कि प्रभावित होने वाले इलाकों में अस्पतालों और कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों के बचाव में लगे दूसरे प्रतिष्ठानों की बिजली व्यवस्था और अन्य इमरजेंसी सेवाएं बहाल रखने के लिए ज़रूरी क़दम उठाए जाएं।
उधर, मुंबई पुलिस और दमकल विभाग मोर्चा संभाले हुए हैं। मुंबई पुलिस ने मरीन ड्राइव को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है।
1) मरीन ड्राइव बैठना व सैर करने की अनुमति नहीं
2) ग्रुप एक्टिविटीज व ग्रुप रनिंग की अनुमति नहीं
3) सुबह 5 से 7 बजे के बीच केवल जॉगिंग / वॉकिंग / रनिंग और साइक्लिंग पर अनुमति