scriptCyclone Amphan: 230 KM की रफ्तार से टकराने को तैयार ‘अम्फान’, अगले कुछ घंटों में हो सकता है लैंडफॉल | cyclone amphan latest update strongest storm wind speed up 270 km imd | Patrika News
विविध भारत

Cyclone Amphan: 230 KM की रफ्तार से टकराने को तैयार ‘अम्फान’, अगले कुछ घंटों में हो सकता है लैंडफॉल

-Cyclone Amphan Update: बंगाल की खाड़ी में उठे भीषण चक्रवाती तूफान Amphan की रफ्तार 230 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है।-भारतीय मौसम विभाग ( IMD Weather Forecast ) ने ताजा अपडेट में बताया है कि इस सुपर साइक्लोन ( Super Cyclone Amphan ) की वजह से समुद्र में 270 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।- Cyclone Amphan in Odisha: जैसे-जैसे तूफान आगे बढ़ता जा रहा है ओडिशा और पश्चिमी बंगाल के तटीय भागों में हवाओं की रफ्तार उग्र होती जा रही है।

May 19, 2020 / 01:27 pm

Naveen

cyclone amphan latest update strongest storm wind speed up 270 km imd

नई दिल्ली।
Cyclone Amphan Update: बंगाल की खाड़ी में उठे भीषण चक्रवाती तूफान Amphan की रफ्तार 230 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD Weather forecast ) ने ताजा अपडेट में बताया है कि इस सुपर साइक्लोन ( Super Cyclone Amphan ) की वजह से समुद्र में 270 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। जैसे-जैसे तूफान आगे बढ़ता जा रहा है ओडिशा और पश्चिमी बंगाल के तटीय भागों में हवाओं की रफ्तार उग्र होती जा रही है। सुपर साइक्लोन अम्फान के पश्चिम बंगाल और इससे सटे बांग्लादेश के तटों से 20 मई की दोपहर या शाम तक टकराने की आशंका है।

Cyclone Amphan in Odisha: स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ ( NDRF ) समेत कई कंपनियां तैनात की गई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफानों में पिछले 20 वर्षों में यह सबसे भीषण चक्रवात है। इसके साथ 270 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इससे पहले तूफानों की ऐसी रफ्तार शायद ही देखने को मिली हो। मौसम विभाग का कहना है विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में डॉपलर वेदर रडार (DWR) की मदद से सुपर साइक्लोन अम्फान पर लगातार ट्रैक किया जा रहा है।

बुलबुल के रास्ते आ रहा AMPHAN, बंगाल के दीघा और हटिया तट से टकराने के बाद मचाएगा तूफान

weather_alert_02.jpg

230 किमी की रफ्तार से टकरा सकता है तूफान
मौसम विभाग ( IMD High Alert ) के मुताबिक, सुपर साइक्लोन अम्फान मंगलवार शाम तक तटों से टकरा सकता है। इस दौरान हवा की गति 195 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है। जिसमें कभी-कभी 230 किलोमीटर प्रति घंटे की प्रचंड हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ( Heavy Rain ) भुवनेश्वर के मुताबिक, सुपर साइक्लोन अम्फान से ओडिशा के केंद्रपारा, भद्रक, बालासोर, जजपुर और जगतसिंहपुर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।

https://twitter.com/hashtag/Amphan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के लिए ‘‘ऑरेंज” अलर्ट जारी किया है और अलर्ट जारी किया है कि कोलकाता, हुगली, हावड़ा, दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है।

कई शहरों में खतरा
इस तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव ओडिशा के कई शहरों पर पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान का प्रभाव जगतसिंहपुर, केन्द्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों समेत उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों पर भी पड़ेगा। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में व्यापक नुकसान हो सकता है। पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की आशंका है।

Hindi News / Miscellenous India / Cyclone Amphan: 230 KM की रफ्तार से टकराने को तैयार ‘अम्फान’, अगले कुछ घंटों में हो सकता है लैंडफॉल

ट्रेंडिंग वीडियो