scriptCyber attack : US में बराक ओबामा, एलन मस्क, बेजोस, बिल गेट्स समेत नामी हस्तियों के ट्विटर हैंडल हैक | Cyber attack: Twitter handle hack of celebrities including Barack Obama, Elon Musk, Bezos, Bill Gates in US | Patrika News
विविध भारत

Cyber attack : US में बराक ओबामा, एलन मस्क, बेजोस, बिल गेट्स समेत नामी हस्तियों के ट्विटर हैंडल हैक

 

Famous celebrities of America के ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद Bitcoin scam को अंजाम देने की कोशिश।
Twitter account से एक लिंक पोस्ट कर दावा किया गया कि बिटकॉइन डबल करके वापस किए जाएंगे।
अब उठे सवाल – ट्विटर में कोई लूपहोल है जिसके चलते किसी की भी निजता सुरक्षित नहीं ( Data Privacy not safe ) है।

Jul 16, 2020 / 10:37 am

Dhirendra

Twitter handle hack

साइबर हमलावरों ने अमरीका में नामी हस्तियों के ट्विटर हैंडल हैक कर लिए।

नई दिल्ली। अमरीका में साइबर अटैक ( Cyber attack ) का हैरत कर देने वाला नया मामला सामने आया है। ताजा हमले में अमरीका के कई नाई हस्तियों ( Famous celebrities of America ) के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए। इसमें अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, राजनेता जो बिडन, टेसला के सीईओ एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, जेफ बेजोस सहित एपल के कई और अहम अकाउंट शामिल हैं।
साइबर हमलावरों ( Cyber attackers ) ने ट्विटर हैंडल ( Twitter handle ) हैक करने के बाद इसपर एक खास तरह के मैसेज पोस्ट ( Message post ) किए। संदेशों से स्पष्ट है कि क्रिप्टोकरंसी स्कैम के मकसद से हमलावरों ने ऐसा किया। हालांकि थोड़ी देर बाद मैसेज डिलीट ( Message Delete ) कर दिए गए।
Political crisis : तो सचिन पायलट के बाद जितिन प्रसाद भी छोड़ेंगे कांग्रेस साथ?

ट्विटर अकाउंट हैक ( Twitter account hack ) करने वाले ने मेसेज में एक लिंक डालकर बताया कि इस पर बिटकॉइन ( Bitcoin ) का लेनदेने किया जा सकता है। आप हमको 5000 बिट कॉइन देने वाले हैं। जानकारी के बाद वेबसाइट के डोमेन को कैंसल कर दिया गया। अमेजॉन के को-फाउंडर जेफबेजोस ( Amazon co-founder Jeff Bezos ) और बिल गेट्स के ट्विटर हैंडल हैक करके भी इसी तरह के पोस्ट किए गए।
बिल गेट्स के अकाउंट ( Bill gates account ) से ट्वीट में कहा गया है कि हर कोई मुझसे वापस लौटाने के लिए कहता रहा है अब वो समय आ गया है। आप मुझे एक हजार डॉलर भेजिए मैं आपको दो हजार डॉलर वापस भेजूंगा। इसके बाद पुराने ट्वीट को डिलीट करके एक नया ट्वीट किया गया, जिसमें एक 1000 डॉलर भेजने पर सिर्फ 30 मिनट में 2000 डॉलर वापस देने की बात कही गई थी।
Bihar : आज से लॉकडाउन-5 शुरू, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

वहीं एपल के आकाउंट (Apple account ) से लिखा गया कि हम अपने लोगों को कुछ देना चाहते हैं। उम्मीद है कि आप भी सपोर्ट करेंगे। आप जितने भी बिटकॉइन भेजेंगे, उन्हें डबल करके लौटाया जाएगा। यह केवल 30 मिनट के लिए है।
इसी तरह एलन मस्क की प्रोफाइल ( Elon Musk’s Profile ) से लिखा गया कि कोविद-19 की वजह से मैं लोगों को बिटकॉइन डबल करके दे रहा हूं। यह सब सुरक्षित है। अमरीका की राजनीति से जुड़े कई बड़े नामों के ट्विटर हैंडल को हैक करके भी इसी तरह के पोस्ट किए गए। इसमें बराक ओबामा और जो बिडन ( Obama and Joe Biden ) का भी नाम शामिल है।
इस तरह के ट्वीट कुद समय बाद कई कंपनियों के हैंडल से भी होने लगे। एपल, ऊबर और कई और कंपनियों के अकाउंट से भी बिटकॉइन स्कैम ( Bitcoin scam ) की कोशिश की गई।
इस घटना के बाद ट्विटर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर किस कमी की वजह से इतने बड़े नामों के भी ट्विटर हैंडल हैक हो गए? इसका मतलब ट्विटर में कोई ऐसा लूपहोल है जिसके चलते किसी की भी निजता सुरक्षित नहीं है।

Hindi News / Miscellenous India / Cyber attack : US में बराक ओबामा, एलन मस्क, बेजोस, बिल गेट्स समेत नामी हस्तियों के ट्विटर हैंडल हैक

ट्रेंडिंग वीडियो