रिकॉर्डेड फ्यूचर की रिपोर्ट के मुताबिक चीन से सोची-समझी रणनीति के तहत साइबर अटैक को अंजाम दिया। इसके लिए उसने जिस तकनीक का इस्तेमाल किया, वह नई नहीं है। चीन पहले भी दूसरे देशों के खिलाफ इसका इस्तेमाल कर चुका है। अमरीकी कंपनी ने चेताया है कि भारत के पावर सेट-अप पर हमला करने वाला चीनी समूह अब भी सक्रिय है। वह भविष्य में ऐसे दूसरे हमलों को अंजाम दे सकता है।