इस माह की शुरूआत में यहां कोरोना की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। एक जून को ही गाजियाबाद में एक हजार से अधिक एक्टिव केस सामने आए थे जो शनिवार को 631 ही रह गए। ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य में कोरोना को शीघ्र ही नियंत्रित कर लिया जाएगा। ऐसे में जिले से कर्फ्यू भी पूरी तरह से हटाए जाने की संभावनाएं बन रही हैं। डीएम आर. के. सिंह ने बताया कि केसेज की संख्या 600 से कम होने पर राज्य सरकार से सलाह कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
इसी तरह नोएडा में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या में कमी आ रही है। इस माह की एक तारीख को लगभग 950 केस थे जो शनिवार को 610 के ही रह गए। संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह तक इस संख्या में और भी कमी आ सकती है।
एक्टिव कोरोना केसेज और नए कोरोना केसेज में कमी को देखते हुए व्यापारी वर्ग में भी उम्मीद जगी है कि जल्दी ही वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों और दुकानों को खोल पाएंगे। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते काफी समय से उनका व्यापार ठप पड़ा है जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। माना जा रहा है कि कर्फ्यू हटने के बाद उनके व्यापार में एक बार फिर से तेजी देखने को मिलेगी और वे कुछ हद तक अपने नुकसान की भरपाई कर पाएंगे।